दुनिया की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका का 23 मैचों से चला आ रहा विजय रथ 25वें नंबर की मारिया सकारी ने रोक दिया। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका को मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में ग्रीस की मारिया के हाथों 0-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बार्टी ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 6-7, 6-3 से पराजित किया। यह पिछले चार मैचों में तीसरी बार उन्होंने तीन सेट में जीत दर्ज की। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सामना इलिना स्वितोलिना से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
कोर्डा करियर की सबसे बड़ी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में
अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा कॅरिअर की सबसे बड़ी जीत के साथ पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। कोर्डा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन को 6-3, 4-6, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। बीस वर्षीय कोर्डा की यह शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी पर पहली जीत है। कोर्डा की टक्कर अब रूस के आंद्रेई रूबलेव से होगी, जिन्होंने मारिन सिलिच को 6-4,6-4 से बाहर का रास्ता दिखाया। राबर्टो बातिस्ता आगुट ने जॉन इस्नेर को 6-3, 4-6, 7-6 मात दी। अब उनके सामने दानिल मेदवेदेव की चुनौती होगी। मेदवेदेव ने फ्रांसिस टिफोउ को आसानी 6-4, 6-3 से पराजित किया।
विस्तार
दुनिया की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका का 23 मैचों से चला आ रहा विजय रथ 25वें नंबर की मारिया सकारी ने रोक दिया। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका को मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में ग्रीस की मारिया के हाथों 0-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बार्टी ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 6-7, 6-3 से पराजित किया। यह पिछले चार मैचों में तीसरी बार उन्होंने तीन सेट में जीत दर्ज की। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सामना इलिना स्वितोलिना से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
कोर्डा करियर की सबसे बड़ी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में
अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा कॅरिअर की सबसे बड़ी जीत के साथ पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। कोर्डा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन को 6-3, 4-6, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। बीस वर्षीय कोर्डा की यह शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी पर पहली जीत है। कोर्डा की टक्कर अब रूस के आंद्रेई रूबलेव से होगी, जिन्होंने मारिन सिलिच को 6-4,6-4 से बाहर का रास्ता दिखाया। राबर्टो बातिस्ता आगुट ने जॉन इस्नेर को 6-3, 4-6, 7-6 मात दी। अब उनके सामने दानिल मेदवेदेव की चुनौती होगी। मेदवेदेव ने फ्रांसिस टिफोउ को आसानी 6-4, 6-3 से पराजित किया।