Neeraj Chopra Classic: नीरज चोपड़ा क्लासिक में नहीं शामिल होंगे एंडरसन पीटर्स, इस कारण वापस लेना पड़ा नाम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 01 Jul 2025 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
एंडरसन पीटर्स की जगह पोलैंड के साइप्रियन मिजीग्लोड को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। मिजीग्लोड 2019 में यूरोपियन अंडर-23 के चैंपियन रहे हैं, तब उन्होंने 84.97 मीटर का थ्रो फेंका था।

नीरज, पीटर्स और जैकब वालदेज
- फोटो : ANI