{"_id":"668565d23b077011fd0e4383","slug":"wimbledon-sumit-nagal-suffered-got-out-in-first-round-of-men-s-doubles-with-dusan-lajovic-2024-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wimbledon: पुरुष युगल के पहले दौर में लगा सुमित नागल को तगड़ा झटका, डुसान लाजोविच के साथ बाहर हुए","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Wimbledon: पुरुष युगल के पहले दौर में लगा सुमित नागल को तगड़ा झटका, डुसान लाजोविच के साथ बाहर हुए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 03 Jul 2024 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नागल सोमवार को पुरुष एकल के पहले दौर में हार गए थे। लड़कों के वर्ग में पूर्व विम्बलडन युगल चैंपियन नागल दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच से 2-6 6-3 3-6 4-6 से हार गए थे।

सुमित नागल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अपने सर्बियाई जोड़ीदार डुसान लाजोविच के साथ बुधवार को पुरुष युगल कॉम्पटिशन के पहले दौर से बाहर हो गए। सीधे सेटों में बाहर होने के बाद विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में उनका अभियान खत्म हो गया। नागल और लाजोविच की जोड़ी को एक घंटे और सात मिनट तक चले मैच में जाउमे मुनार और पेड्रो मार्टिनेज की स्पेनिश जोड़ी से 2-6, 2-6 से हार मिली।

Trending Videos
भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नागल सोमवार को पुरुष एकल के पहले दौर में हार गए थे। लड़कों के वर्ग में पूर्व विम्बलडन युगल चैंपियन नागल दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच से 2-6 6-3 3-6 4-6 से हार गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दौर से बाहर होने पर नागल का बयान
नागल ने इस हार के बाद कहा, "मैं पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहा था और घास के कोर्ट पर खेलना आसान नहीं होता, आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो कर सकता था मैंने वह किया, मैंने कड़ी टक्कर दी। मुझे लगा कि मैं बेहतर सर्विस कर सकता था। मैच में कुछ और चीजें भी थीं जिन्हें मैच बेहतर कर सकता था।" उन्होंने आगे कहा, "बाद में तीसरे सेट में मैं लय में आ रहा था। मुझे लगता है कि अगर मैं 5-3 के स्कोर पर उसकी सर्विस तोड़ देता तो मुझे लगता है कि मैच बदल सकता था।"