FIDE Grand Swiss: विश्व चैंपियन गुकेश की विजयी शुरुआत, पहले दौर में बाकरोट को हराया; प्रज्ञानंद ने खेला ड्रॉ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 04 Sep 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
महिलाओं के वर्ग में गत चैंपियन आर वैशाली ने भी शानदार शुरुआत की और उज्बेकिस्तान की गुलरुखबेगिम तोखिरजोनोवा को हराया, जबकि वंतिका अग्रवाल ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की यूलिया ओसमाक को मात दी।

डी गुकेश
- फोटो : PTI