{"_id":"5efb2d678ac95367406f7fb2","slug":"airtel-mobile-and-broadband-users-watch-live-jagannath-yatra-on-airtel-xtream-app-and-channel","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुशखबरी: Airtel के यूजर्स एक्सट्रीम एप पर लाइव देख सकेंगे जगन्नाथ यात्रा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
खुशखबरी: Airtel के यूजर्स एक्सट्रीम एप पर लाइव देख सकेंगे जगन्नाथ यात्रा
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Tue, 30 Jun 2020 05:48 PM IST
सार
- मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स एक जुलाई से रथ यात्रा लाइव देख सकेंगे
- रथ यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग एक्सट्रीम और एक विशेष चैनल पर होगी
विज्ञापन
AIRtel
विज्ञापन
विस्तार
एयरटेल के मोबाइल और ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यूजर्स एक जुलाई यानी कल से से शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा को एयरटेल एक्सट्रीम एप और विशेष चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को लाइव स्ट्रीम को रीवाइंड और रीप्ले करने की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए शेमारु के साथ साझेदारी की है।
Trending Videos
रथ यात्रा की स्ट्रीमिंग
1 जुलाई 2020 (सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक) - बहुदा यात्रा और हरि सयाना एकादशी
2 जुलाई 2020 (दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक) - सुनाबेसा
3 जुलाई 2020 (शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक) - अधर्पण रस्म
4 जुलाई 2020 (दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक) - नीलाद्री बिजे
इसे भी पढ़ें: बेहद काम के हैं ये सरकारी मोबाइल एप, आपके फोन में जरूर होने चाहिए
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरटेल एक्सट्रीम एप
बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम एप में 400 से अधिक चैनल के साथ दुनियाभर के 10,000 फिल्म और शो उपलब्ध हैं। वहीं, एयरटेल थैंक्स के ग्राहक भी इस एप के प्रीमियम कंटेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले-स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।