{"_id":"691ff7e6158841709309c6a1","slug":"spanish-court-orders-meta-half-billion-euro-damages-to-media-outlets-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meta: मेटा को मीडिया संस्थानों को चुकाने होंगे 481 मिलियन यूरो, डेटा के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Meta: मेटा को मीडिया संस्थानों को चुकाने होंगे 481 मिलियन यूरो, डेटा के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:56 AM IST
सार
Meta Charged In Spain: स्पेन की एक अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा को बड़ा झटका देते हुए 81 मीडिया संस्थानों को 481 मिलियन यूरो मुआवजा देने का आदेश दिया है। आरोप है कि कंपनी ने यूजर्स का निजी डेटा अवैध रूप से इस्तेमाल कर विज्ञापन क्षेत्र में अनुचित बढ़त हासिल की।
विज्ञापन
मेटा पर जुर्माना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्पेन के मीडिया संगठनों ने सोशल मीडिया दिग्गज मेटा के खिलाफ दायर मुकदमे में बड़ी जीत हासिल की है। मैड्रिड की मर्केंटाइल कोर्ट नंबर 15 ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मेटा ने इंटरनेट यूजर्स का व्यक्तिगत डेटा यूरोपीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए इकट्ठा किया और उसे विज्ञापन कारोबार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाने के लिए उपयोग किया।
81 मीडिया हाउसों को मिलेगा 481 मिलियन यूरो का मुआवजा
अदालत ने आदेश दिया है कि मेटा को कुल 481 मिलियन यूरो (करीब 4,300 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। यह मुआवजा उन 81 स्पेनिश मीडिया संस्थानों को दिया जाएगा जिन्होंने दावा किया था कि मेटा के अनुचित डेटा-उपयोग ने उनकी ऑनलाइन विज्ञापन आय को भारी नुकसान पहुंचाया। कोर्ट ने अपने लिखित फैसले में कहा, “इतनी बड़ी मात्रा में व्यक्तिगत डेटा का अवैध उपयोग मेटा को वह बढ़त देता है जिसे स्पेनिश डिजिटल मीडिया उद्योग किसी भी तरह बराबर नहीं कर सकता था।”
यह भी पढ़ें: हवा में पतंग उड़ाकर बिजली बना रहा चीन, आसमान में लटका दिया पॉवरप्लांट, दुनिया रह गई दंग
पांच साल तक यूरोपीय डेटा नियमों का उल्लंघन
अदालत ने माना कि 2018 से 2023 तक मेटा ने लगातार यूरोपीय यूनियन के GDPR (General Data Protection Regulation) नियमों का उल्लंघन किया। इन नियमों के तहत कंपनियों को उपयोगकर्ताओं की निजता की रक्षा करने के लिए कठोर तकनीकी और प्रबंधन उपाय अपनाना अनिवार्य है।
2023 में मेटा ने अपनी डेटा-संग्रह नीति को अपडेट किया, जिसके बाद कंपनी का संचालन यूरोपीय मानकों के अनुरूप माना गया। लेकिन अदालत ने कहा कि इससे पहले कई वर्षों तक नियमों का उल्लंघन होता रहा।
मेटा ने फैसले को बताया निराधार
मेटा ने इस फैसले को चुनौती देने का एलान किया है। कंपनी ने कहा कि आरोप निराधार हैं और यूरोपीय विज्ञापन उद्योग के कामकाज को गलत रूप में पेश करते हैं। मेटा ने कहा, "यह दावा बेबुनियाद है और किसी तरह के नुकसान का सबूत नहीं देता। मेटा सभी कानूनों का पालन करता है और उपयोगकर्ताओं को पारदर्शी विकल्प और नियंत्रण प्रदान करता है।"
यह भी पढ़ें: क्या आप भी एआई के साथ 'पैरासोशल' रिलेशनशिप में तो नहीं? जानिए क्या है इस नए शब्द का मतलब
EU में कई बार नियमों का उल्लंघन
यह विवाद नया नहीं है। 2022 में भी आयरलैंड के नियामकों ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। स्पेन की अदालत ने कहा कि ताजा फैसला यूरोप के अन्य देशों में चल रहे मामलों को भी प्रभावित कर सकता है, विशेषकर फ्रांस, जहां मेटा के खिलाफ इसी तरह का केस लंबित है।
यूरोपीय संघ दुनिया में सबसे कड़े डेटा-प्रोटेक्शन कानून लागू करता है। तकनीकी कंपनियां लंबे समय से इन नियमों में ढील देने की मांग कर रही हैं, लेकिन EU का रुख सख्त बना हुआ है। इसी बीच स्पेन के वित्तीय नियामक ने पिछले हफ्ते एलन मस्क की X (पूर्व में ट्विटर) पर भी 5 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर एक अवैध क्रिप्टो विज्ञापन को अनुमति दी गई थी।
Trending Videos
81 मीडिया हाउसों को मिलेगा 481 मिलियन यूरो का मुआवजा
अदालत ने आदेश दिया है कि मेटा को कुल 481 मिलियन यूरो (करीब 4,300 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। यह मुआवजा उन 81 स्पेनिश मीडिया संस्थानों को दिया जाएगा जिन्होंने दावा किया था कि मेटा के अनुचित डेटा-उपयोग ने उनकी ऑनलाइन विज्ञापन आय को भारी नुकसान पहुंचाया। कोर्ट ने अपने लिखित फैसले में कहा, “इतनी बड़ी मात्रा में व्यक्तिगत डेटा का अवैध उपयोग मेटा को वह बढ़त देता है जिसे स्पेनिश डिजिटल मीडिया उद्योग किसी भी तरह बराबर नहीं कर सकता था।”
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: हवा में पतंग उड़ाकर बिजली बना रहा चीन, आसमान में लटका दिया पॉवरप्लांट, दुनिया रह गई दंग
पांच साल तक यूरोपीय डेटा नियमों का उल्लंघन
अदालत ने माना कि 2018 से 2023 तक मेटा ने लगातार यूरोपीय यूनियन के GDPR (General Data Protection Regulation) नियमों का उल्लंघन किया। इन नियमों के तहत कंपनियों को उपयोगकर्ताओं की निजता की रक्षा करने के लिए कठोर तकनीकी और प्रबंधन उपाय अपनाना अनिवार्य है।
2023 में मेटा ने अपनी डेटा-संग्रह नीति को अपडेट किया, जिसके बाद कंपनी का संचालन यूरोपीय मानकों के अनुरूप माना गया। लेकिन अदालत ने कहा कि इससे पहले कई वर्षों तक नियमों का उल्लंघन होता रहा।
मेटा ने फैसले को बताया निराधार
मेटा ने इस फैसले को चुनौती देने का एलान किया है। कंपनी ने कहा कि आरोप निराधार हैं और यूरोपीय विज्ञापन उद्योग के कामकाज को गलत रूप में पेश करते हैं। मेटा ने कहा, "यह दावा बेबुनियाद है और किसी तरह के नुकसान का सबूत नहीं देता। मेटा सभी कानूनों का पालन करता है और उपयोगकर्ताओं को पारदर्शी विकल्प और नियंत्रण प्रदान करता है।"
यह भी पढ़ें: क्या आप भी एआई के साथ 'पैरासोशल' रिलेशनशिप में तो नहीं? जानिए क्या है इस नए शब्द का मतलब
EU में कई बार नियमों का उल्लंघन
यह विवाद नया नहीं है। 2022 में भी आयरलैंड के नियामकों ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। स्पेन की अदालत ने कहा कि ताजा फैसला यूरोप के अन्य देशों में चल रहे मामलों को भी प्रभावित कर सकता है, विशेषकर फ्रांस, जहां मेटा के खिलाफ इसी तरह का केस लंबित है।
यूरोपीय संघ दुनिया में सबसे कड़े डेटा-प्रोटेक्शन कानून लागू करता है। तकनीकी कंपनियां लंबे समय से इन नियमों में ढील देने की मांग कर रही हैं, लेकिन EU का रुख सख्त बना हुआ है। इसी बीच स्पेन के वित्तीय नियामक ने पिछले हफ्ते एलन मस्क की X (पूर्व में ट्विटर) पर भी 5 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर एक अवैध क्रिप्टो विज्ञापन को अनुमति दी गई थी।