सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   abidur chowdhury leaves apple joins ai startup profile role reason

एपल को बड़ा झटका: iPhone Air डिजाइन करने वाले अबिदुर चौधरी ने छोड़ी कंपनी, जानिए क्या है वजह

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 20 Nov 2025 05:44 PM IST
सार

iPhone Air Designer Resigns: iPhone Air की डिजाइन टीम का अहम हिस्सा रहे अबिदुर चौधरी ने अचानक Apple छोड़कर एक AI स्टार्टअप का रुख किया है। लॉन्च वीडियो में दिखने के बाद उनकी पहचान तेजी से बढ़ी थी, ऐसे में उनका इस्तीफा कंपनी के अंदर भी बड़ी चर्चा का विषय बन गया है।

विज्ञापन
abidur chowdhury leaves apple joins ai startup profile role reason
iPhone Air के डिजाइन टीम का हिस्सा थे अबिदुर - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी टेक दिग्गज Apple को एक बड़ा झटका लगा है। कंपनी में iPhone Air के डिजाइन और मार्केटिंग प्रोजेक्ट से जुड़े प्रमुख डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने Apple को छोड़ दिया है। LA Times की रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी अब एक उभरते हुए AI स्टार्टअप के साथ जुड़ गए हैं।
Trending Videos


Apple के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, चौधरी का कंपनी छोड़ना डिजाइन टीम के भीतर हैरानी का विषय बना हुआ है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रोफाइल तेजी से बढ़ा था और वह डिजाइन विभाग में एक महत्वपूर्ण चेहरा बन चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: क्या आप भी एआई के साथ 'पैरासोशल' रिलेशनशिप में तो नहीं? जानिए क्या है इस नए शब्द का मलतब

कौन हैं अबिदुर चौधरी?
अबिदुर चौधरी इंग्लैंड के लॉघबोरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल की थी। उनका करियर 2015 में कैंब्रिज कंसल्टेंट्स में इंडस्ट्रियल डिजाइन इंटर्न के रूप में शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने कई डिजाइन कंपनियों में छोटे-छोटे समय काम किया। जनवरी 2018 से उन्होंने लगभग एक साल तक फ्रीलांस इंडस्ट्रियल डिजाइन कंसल्टेंट के रूप में काम किया। जनवरी 2019 में वे Apple से जुड़े और लगभग छह साल तक कंपनी का हिस्सा रहे।

LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उनका जन्म और पालन-पोषण इंग्लैंड में हुआ है और वे वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं। हालांकि, 18 नवंबर 2025 तक उनके प्रोफाइल में Apple का जिक्र अभी भी मौजूद है, जिससे संकेत मिलता है कि उन्होंने इसे अपडेट नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप की लापरवाही से सबसे बड़ा डेटा लीक, एक गलती के वजह से 350 करोड़ यूजर्स का डेटा हुआ एक्सपोज

iPhone Air में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
अबिदुर चौधरी ने iPhone Air के डिजाइन और डेवलपमेंट में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। न सिर्फ प्रोडक्ट डिजाइन, बल्कि मार्केटिंग तैयारियों में भी उनका योगदान बताया जाता है। सितंबर 2025 में हुए Apple के लॉन्च इवेंट में iPhone Air को पेश करने की जिम्मेदारी भी अबिदुर को ही मिली थी। लगभग दो मिनट के वीडियो में उन्होंने नए फोन के डिजाइन और डेवलपमेंट प्रोसेस को दिखाया था, जो कंपनी के भीतर किसी को भी आसानी से नहीं मिलता। यह भरोसे और अहमियत का संकेत माना जाता है।

उनकी विदाई का Apple iPhone Air के सेल्स परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस्तीफे से कंपनी के अंदर हलचल मच गई है। फिलहाल, Apple ने उनके इस्तीफे पर आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed