सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Is leaving your laptop plugged in all the time safe Heres what experts say

Laptop Charging Guide: क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सुरक्षित है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाब

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 20 Nov 2025 04:49 PM IST
सार

क्या आपका लैपटॉप दिनभर चार्ज में लगा रहता है? एक्सपर्ट्स का मानना है कि लगातार चार्ज पर लगाए रखने से तुरंत नुकसान नहीं होता। लेकिन लिथियम-आयन बैटरियां समय के साथ अपने आप खराब होती हैं। 

विज्ञापन
Is leaving your laptop plugged in all the time safe Heres what experts say
लैपटॉप (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आपका लैपटॉप दिनभर चार्ज में लगा रहता है? क्या इससे बैटरी जल्दी खराब होती है? एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका जवाब आपके इस्तेमाल और लैपटॉप की देखभाल पर निर्भर करता है।
Trending Videos

आधुनिक लैपटॉप कैसे खुद बैटरी को सुरक्षित रखते हैं

आजकल ज्यादातर लैपटॉप ऐसे बनाए जाते हैं कि बैटरी 100% होते ही चार्जिंग अपने आप रुक जाती है। इसलिए इन्हें लगातार चार्ज पर लगाए रखने से तुरंत नुकसान नहीं होता। लेकिन लिथियम-आयन बैटरियां समय के साथ अपने आप खराब होती हैं। अगर ये लंबे समय तक फुल चार्ज पर रहती हैं तो बैटरी एजिंग (बैटरी की बढ़ती उम्र) थोड़ी तेज हो सकती है। एक अध्ययन में भी पाया गया है कि फुल चार्ज और ज्यादा गर्मी बैटरी सेल्स पर ज्यादा दबाव डालते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैटरी खराब होने का सबसे बड़ा कारण है गर्मी

बैटरी की हेल्थ को सबसे ज्यादा नुकसान गर्मी पहुंचाती है। अगर आप लैपटॉप को बेड, गद्दे या गोद में रखते हैं तो वेंटिलेशन कम होने से लैपटॉप का तापमान बढ़ जाता है। वीडियो एडिटिंग, गेमिंग जैसे भारी काम भी लैपटॉप को काफी गर्म करते हैं। ऐसे में अगर लैपटॉप चार्ज भी हो तो बैटरी पर दोगुना दबाव पड़ता है। इसलिए लैपटॉप हमेशा सपाट और सख्त सतह पर रखें।

बैटरी की उम्र बढ़ाने के आसान तरीके

बैटरी को 40-80% के बीच रखने की कोशिश करें। कई लैपटॉप में बैटरी केयर/कंजर्वेशन मोड मिलता है इसे ऑन करके रखें। लैपटॉप को गर्म होने न दें और वेंट्स साफ रखें। कभी-कभी बैटरी को थोड़ा डिस्चार्ज होने दें। डिवाइस को लंबे समय तक 100% चार्ज पर स्टोर न करें। 

अगर आप लैपटॉप को ज्यादातर चार्ज पर लगाकर काम करते हैं?

अगर आप ऑफिस वर्क, वीडियो कॉल्स, प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग जैसे काम करते हैं तो लैपटॉप चार्ज पर लगाकर काम करना आपकी मजबूरी हो जाती है। बस ध्यान रखें कि लैपटॉप ओवरहीट न हो, बेड/सोफे पर इस्तेमाल न करें और लैपटॉप का वेंटिलेशन सही हो।

क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सुरक्षित है?

अगर लैपटॉप का वेंटिलेशन अच्छा है और कंजर्वेशन मोड ऑन है, तो लैपटॉप को चार्ज पर लगाकर काम करना सुरक्षित है। गर्मी और फुल चार्ज होने की स्थिति में बैटरी की उम्र थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन ज्यादातर आधुनिक लैपटॉप इसे अच्छी तरह मैनेज कर लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed