{"_id":"691ef1bfe085d804020c91aa","slug":"is-leaving-your-laptop-plugged-in-all-the-time-safe-heres-what-experts-say-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Laptop Charging Guide: क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सुरक्षित है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाब","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Laptop Charging Guide: क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सुरक्षित है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाब
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:49 PM IST
सार
क्या आपका लैपटॉप दिनभर चार्ज में लगा रहता है? एक्सपर्ट्स का मानना है कि लगातार चार्ज पर लगाए रखने से तुरंत नुकसान नहीं होता। लेकिन लिथियम-आयन बैटरियां समय के साथ अपने आप खराब होती हैं।
विज्ञापन
लैपटॉप (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
क्या आपका लैपटॉप दिनभर चार्ज में लगा रहता है? क्या इससे बैटरी जल्दी खराब होती है? एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका जवाब आपके इस्तेमाल और लैपटॉप की देखभाल पर निर्भर करता है।
Trending Videos
आधुनिक लैपटॉप कैसे खुद बैटरी को सुरक्षित रखते हैं
आजकल ज्यादातर लैपटॉप ऐसे बनाए जाते हैं कि बैटरी 100% होते ही चार्जिंग अपने आप रुक जाती है। इसलिए इन्हें लगातार चार्ज पर लगाए रखने से तुरंत नुकसान नहीं होता। लेकिन लिथियम-आयन बैटरियां समय के साथ अपने आप खराब होती हैं। अगर ये लंबे समय तक फुल चार्ज पर रहती हैं तो बैटरी एजिंग (बैटरी की बढ़ती उम्र) थोड़ी तेज हो सकती है। एक अध्ययन में भी पाया गया है कि फुल चार्ज और ज्यादा गर्मी बैटरी सेल्स पर ज्यादा दबाव डालते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन