{"_id":"691ec00f3250120cec0d8334","slug":"fake-muscles-real-feel-chinese-iron-robot-ready-hit-market-now-musk-optimus-trouble-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"XPENG Iron: नकली मसल्स, असली एहसास, चीनी आयरन रोबोट बाजार में उतरने को तैयार, अब मस्क का ऑप्टिमस मुश्किल में?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
XPENG Iron: नकली मसल्स, असली एहसास, चीनी आयरन रोबोट बाजार में उतरने को तैयार, अब मस्क का ऑप्टिमस मुश्किल में?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:08 PM IST
सार
Humanoid Robots in China: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Xpeng ने इंसानों जैसा दिखने वाला उन्नत ह्यूमनॉइड रोबोट पेश किया है। इसका डिजाइन इतना वास्तविक है कि इसकी त्वचा छूने पर भी रोबोट का अनुभव नहीं देती है।
विज्ञापन
Xpeng का इंसानी रोमोट देगा मस्क के Optimus रोबोट को टक्कर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चीन की Xpeng कंपनी ने इंसानों जैसा दिखने और महसूस होने वाला नया ह्यूमनॉइड रोबोट ‘Iron’ पेश किया है, जो सीधे तौर पर एलन मस्क के Optimus को चुनौती दे रहा है। नकली मांसपेशियों, सॉफ्ट स्किन और ह्यूमन-टच डिजाइन के साथ बना यह रोबोट ग्राहकों से लेकर स्टोर्स तक हर जगह काम करेगा। Xpeng का दावा है कि 2030 तक यह हर साल 10 लाख रोबोट बेच सकती है, जो मस्क के ड्रीम प्रोजेक्ट को बड़ा झटका दे सकता है।
ऐसा रोबोट जिसे आप गले लगा सकते हैं
Xpeng के सीईओ हे शाओपेंग ने हाल ही में 'आयरन' के नए वर्जन का अनावरण किया। इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत इसका इंसानों जैसा अनुभव है। इसके आयरन में नकली मांसपेशियां और बेहद नरम त्वचा लगाई गई है। सीईओ का कहना है कि जब लोग इसे छूते या गले लगाते हैं, तो उन्हें किसी मशीन का नहीं , बल्कि इंसान को छूने जैसा महसूस होता है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी की ओर से मेल और फीमेल दोनों तरह के रोबोट दिखाए जा रहे हैं। ग्राहक अपनी पसंद की बॉडी टाइप के अनुसार कोई भी चुन सकेंगे।
Trending Videos
ऐसा रोबोट जिसे आप गले लगा सकते हैं
Xpeng के सीईओ हे शाओपेंग ने हाल ही में 'आयरन' के नए वर्जन का अनावरण किया। इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत इसका इंसानों जैसा अनुभव है। इसके आयरन में नकली मांसपेशियां और बेहद नरम त्वचा लगाई गई है। सीईओ का कहना है कि जब लोग इसे छूते या गले लगाते हैं, तो उन्हें किसी मशीन का नहीं , बल्कि इंसान को छूने जैसा महसूस होता है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी की ओर से मेल और फीमेल दोनों तरह के रोबोट दिखाए जा रहे हैं। ग्राहक अपनी पसंद की बॉडी टाइप के अनुसार कोई भी चुन सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाकू से काटकर दिया प्रूफ
रोबोट में लगाई गई नकली मांसपेशियां और बहुत सॉफ्ट स्किन।
- फोटो : एक्स
Xpeng ने लॉन्च के दौरान रोबोट की त्वचा को चाकू से काटकर दिखाया कि अंदर कोई इंसान छिपा नहीं है, यह एक सच्चा रोबोट है। यह कदम टेस्ला के शुरुआती प्रदर्शनों के विपरीत था, जहां 2021 में पहली बार एक आदमी को रोबोट सूट पहनाकर स्टेज पर भेजा गया था। 2024 में भी ऑप्टिमस रोबोट दूर से नियंत्रित होते दिखे थे, जिससे उसकी तैयारी पर सवाल उठे थे।
2030 तक 10 लाख रोबोट की बिक्री का लक्ष्य
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
Xpeng ने रोबोट बाजार को लेकर बड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जो मस्क के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। Xpeng ने 2026 के अंत तक आयरन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की योजना है। इसी के साथ कंपनी का ल्ख्य 2030 तक सलाना दस लाख आयरन रोबोट बेचने का लक्ष्य है। सीईओ के अनुसार, भविष्य में रोबोट का बाजार कारों के बाजार से भी बड़ा हो सकता है। शुरुआत में, ये रोबोट दुकानों में ग्राहकों का स्वागत करने और टूर गाइड के रूप में उपयोग किए जाएंगे। इसके कुछ समय बाद कंपनी इन्हें स्वयं के कार शोरूम में तैनात करेगी।
XPENG की अन्य बड़ी योजनाएं
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
Xpeng केवल रोबोट तक ही सीमित नहीं रहना चाहती है। यह 2026 तक टेस्ला के साथ कई मोर्चों पर मुकाबला करने की तैयारी में है। अगले साल कंपनी सात नई गाड़ियां लॉन्च करेंगी। इन कार में तीन रोबोटैक्सी शामिल हैं।
फ्लाइंग कार बनाने की तैयारी
Xpeng कंपनी के अनुसार वह 2026 तक उड़ने वाली कार के निर्माण पर भी काम करना शुरू कर देगी। इस कार की कीमत करीब दो करोड़ रुपए होने का अनुमान है। टेस्ला भी 2026 के अंत तक ऑप्टिमस को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन XPENG की तेज रफ्तार और बाजार में पहले से मजबूत पकड़ एलन मस्क की कंपनी के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकती है।