{"_id":"673d8af9bd9773c64b08b36a","slug":"android-16-is-now-available-for-some-users-know-the-features-2024-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Android 16: इन यूजर्स को मिलने लगा एंड्रॉयड 16 का अपडेट, जानें इसके टॉप फीचर्स","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
    Android 16: इन यूजर्स को मिलने लगा एंड्रॉयड 16 का अपडेट, जानें इसके टॉप फीचर्स
 
            	    टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: प्रदीप पाण्डेय       
                        
       Updated Wed, 20 Nov 2024 12:39 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Android 16 को साल 2025 में पूरी तरह से रिलीज किया जाएगा। डेवलपर प्रीव्यू एक टेस्ट वर्जन होता है जिसे एप डेवलपर टेस्ट करते हैं और उसमें बग को चेक करते हैं। डेवलपर प्रीव्यू पूरा होने के बाद आम यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट रिलीज किया जाता है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        android
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
यदि आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खबर है। गूगल ने एंड्रॉयड 16 की घोषणा कर दी है, हालांकि फिलहाल केवल एंड्रॉयड 16 का डेवलपर प्रीव्यू ही रिलीज किया गया है। एंड्रॉयड 16 का यह डेवलपर प्रीव्यू आम यूजर्स के लिए नहीं है। इसे सिर्फ डेवलपर्स के लिए ही रिलीज किया गया है। एंड्रॉयड 16 को साल 2025 में पूरी तरह से रिलीज किया जाएगा। डेवलपर प्रीव्यू एक टेस्ट वर्जन होता है जिसे एप डेवलपर टेस्ट करते हैं और उसमें बग को चेक करते हैं। डेवलपर प्रीव्यू पूरा होने के बाद आम यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट रिलीज किया जाता है।
 
2025 में आने वाले दो बड़े एंड्रॉइड अपडेट
- Q2 2025: मुख्य रिलीज जिसमें प्रमुख अपडेट, नए फीचर्स और संभावित बदलाव होंगे, जो एप्स को प्रभावित कर सकते हैं।
- Q4 2025: एक छोटा अपडेट, जो कुछ फीचर्स और बग फिक्स जोड़ते हुए एप्स के कामकाज में बदलाव नहीं करेगा।
विज्ञापन
  
                           
                            विज्ञापन
                            
                                
                            
                            
                        एंड्रॉयड 16 के नए फीचर्स
- इन-बिल्ट फोटो पिकर- एप्स में अब बिल्ट-इन फोटो पिकर शामिल किया जा सकता है, जिससे यूजर्स अपनी गैलरी तक पूरा एक्सेस दिए बिना ही फोटो और वीडियो चुन सकते हैं। यह फीचर सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाता है।
- हेल्थ रिकॉर्ड्स एक्सेस- एक नया फीचर जो यूजर्स की सहमति से मेडिकल रिकॉर्ड्स को एक्सेस करने की अनुमति देगा। यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और मुख्य रूप से हेल्थकेयर एप डेवलपर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
- प्राइवेसी सैंडबॉक्स- Google प्राइवेसी सैंडबॉक्स में सुधार जारी रखे हुए है, जो एप्स को यूजर्स डेटा संग्रह और साझा करने पर सीमित करता है। यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
- आसान एप टेस्टिंग- डेवलपर्स के लिए नई टेस्टिंग टूल्स पेश किए गए हैं, जिससे वे बिना एप को प्रभावित किए नए एंड्रॉयड फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं। यह टूल मुख्य और छोटे अपडेट के लिए अलग-अलग टेस्टिंग में मदद करेगा।