{"_id":"678df8cf826f167bb703c383","slug":"android-16-potential-launch-dates-leaked-beta-1-due-on-january-22-details-in-hindi-2025-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Android 16: लॉन्चिंग तारीख हुई लीक, Beta-1 इसी हफ्ते हो सकता है रिलीज","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Android 16: लॉन्चिंग तारीख हुई लीक, Beta-1 इसी हफ्ते हो सकता है रिलीज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 20 Jan 2025 12:53 PM IST
सार
Android 16 अपने नए फीचर्स के कारण पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है। लीक के अनुसार इसमें कई नए अपडेट्स और सुधार शामिल हो सकते हैं जिनमें रेवैंप्ड वॉल्यूम कंट्रोल्स, शार्पर यूआई, एन्हांस्ड एक्सेसिबिलिटी और हेल्थ रिकॉर्ड्स का इंटीग्रेशन आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
Android 16
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिछले साल अक्टूबर में Android 15 लॉन्च करने के बाद Google अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि Android 16 का पहला बीटा वर्जन इस महीने यानी जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है। नए लीक से संकेत मिलता है कि कंपनी फरवरी और मार्च में बीटा के दूसरे और तीसरे वर्जन भी पेश कर सकती है।
Android 16 बीटा वर्जन की संभावित रिलीज डेट्स
Android Authority द्वारा देखे गए एक लीक के अनुसार, Google ने Android Gerrit में एक कमेंट के जरिए आगामी बीटा वर्जन की रिलीज डेट्स के बारे में संकेत दिए हैं।
- बीटा 1: 22 जनवरी 2025
- बीटा 2: 19 फरवरी 2025
- बीटा 3: 12 मार्च 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
Android 16 से क्या उम्मीद करें?
Android 16 अपने नए फीचर्स के कारण पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है। लीक के अनुसार, इसमें कई नए अपडेट्स और सुधार शामिल हो सकते हैं...
- रेवैंप्ड वॉल्यूम कंट्रोल्स: नई और आसान वॉल्यूम कंट्रोल सेटिंग्स।
- शार्पर यूआई: बेहतर और अधिक आकर्षक यूजर इंटरफेस।
- एन्हांस्ड एक्सेसिबिलिटी: उपयोगकर्ताओं के लिए आसान और बेहतर अनुभव।
- हेल्थ रिकॉर्ड्स का इंटीग्रेशन: हेल्थ डेटा स्टोर और मैनेज करने की नई सुविधा।
- एडैप्टिव रिफ्रेश रेट: स्क्रीन का बेहतर प्रदर्शन और स्मूथ एक्सपीरियंस।
- सुरक्षा और गोपनीयता: सुरक्षा में सुधार और डेटा की बेहतर सुरक्षा।
- बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस: बैटरी की खपत को कम करने के लिए नई तकनीक।