{"_id":"690066d6f3ce7107a403b0eb","slug":"chatgpt-helped-bengaluru-engineer-get-job-in-big-tech-company-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI: एआई को बनाया करियर कोच, इंजीनियर ने दो महीने में दिए सात इंटरव्यू, बड़ी टेक कंपनी में मिली नौकरी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI: एआई को बनाया करियर कोच, इंजीनियर ने दो महीने में दिए सात इंटरव्यू, बड़ी टेक कंपनी में मिली नौकरी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 28 Oct 2025 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार
टेक्नोलॉजी सिर्फ मशीनों तक सीमित नहीं रही, अब यह करियर बनाने में भी मदद कर रही है। बंगलूरू के एक इंजीनियर ने एआई का इस्तेमाल करके महज दो महीनों में 7 इंटरव्यू हासिल किए और आखिरकार एक बड़ी टेक कंपनी में लीड प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी पा ली।
एआई चैटबॉट
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
नौकरी की तलाश में अक्सर महीनों लग जाते हैं, लेकिन बंगलूरू के टेकी अमर सौरभ के लिए कहानी कुछ अलग रही। शुरुआत में बहुत कम इंटरव्यू कॉल्स से परेशान टेक प्रोफेशनल ने एआई की मदद से बड़ी टेक कंपनी में इंटरव्यू क्रैक कर लिया। उन्होंने ChatGPT पर एक कस्टम GPT मॉडल बनाया, जिसने उनके रेज्यूमे, कवर लेटर और इंटरव्यू प्रिपरेशन में मदद की। नतीजा यह हुआ कि दो महीनों में ही उन्हें सात बड़ी कंपनियों से इंटरव्यू कॉल्स आने लगे।
इंजीनियरिंग से लेकर AI तक का सफर
अमर ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर इसी स्ट्रीम में मास्टर्स भी किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने Meta और TikTok जैसी दिग्गज कंपनियों में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया। टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में गहरी समझ का फायदा उन्हें जॉब सर्च के दौरान मिला।
यह भी पढ़ें: OpenAI: ओपनएआई का बड़ा तोहफा! भारतीय यूजर्स को एक साल तक फ्री मिलेगा ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन
टेक कंपनी में की नई शुरुआत
AI की मदद से बने इस कस्टम GPT मॉडल ने न सिर्फ उनके रेज्यूमे को आकर्षक बनाया बल्कि उन्हें इंटरव्यू में भी आत्मविश्वास दिया। आखिरकार, अमर को PayPal में लीड प्रोडक्ट मैनेजर की पोजिशन मिली। उन्होंने बताया कि ChatGPT का इस्तेमाल पारंपरिक जॉब सर्च तरीकों से कहीं अधिक कारगर साबित हुआ।
AI से करियर बनाना अब हकीकत
अमर की कहानी इस बात का सबूत है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ चैट करने या सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह करियर गाइडेंस और स्किल डेवलपमेंट में भी अहम भूमिका निभा सकता है। उनका मानना है कि अगर AI तकनीक का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपके करियर को संवार सकता है।
इंजीनियरिंग से लेकर AI तक का सफर
अमर ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर इसी स्ट्रीम में मास्टर्स भी किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने Meta और TikTok जैसी दिग्गज कंपनियों में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया। टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में गहरी समझ का फायदा उन्हें जॉब सर्च के दौरान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: OpenAI: ओपनएआई का बड़ा तोहफा! भारतीय यूजर्स को एक साल तक फ्री मिलेगा ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन
टेक कंपनी में की नई शुरुआत
AI की मदद से बने इस कस्टम GPT मॉडल ने न सिर्फ उनके रेज्यूमे को आकर्षक बनाया बल्कि उन्हें इंटरव्यू में भी आत्मविश्वास दिया। आखिरकार, अमर को PayPal में लीड प्रोडक्ट मैनेजर की पोजिशन मिली। उन्होंने बताया कि ChatGPT का इस्तेमाल पारंपरिक जॉब सर्च तरीकों से कहीं अधिक कारगर साबित हुआ।
AI से करियर बनाना अब हकीकत
अमर की कहानी इस बात का सबूत है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ चैट करने या सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह करियर गाइडेंस और स्किल डेवलपमेंट में भी अहम भूमिका निभा सकता है। उनका मानना है कि अगर AI तकनीक का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपके करियर को संवार सकता है।