{"_id":"68dd2127cf57e8ca97077331","slug":"elon-musk-announces-grokipedia-ai-powered-wikipedia-rival-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Grokipedia: विकिपीडिया को टक्कर देगा AI से लैस नया प्लेटफॉर्म, अरबपति एलन मस्क लगाएंगे दांव","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Grokipedia: विकिपीडिया को टक्कर देगा AI से लैस नया प्लेटफॉर्म, अरबपति एलन मस्क लगाएंगे दांव
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 01 Oct 2025 06:10 PM IST
सार
टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क ने ‘Grokipedia’ नाम का नया AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की है, जो विकिपीडिया का विकल्प होगा। मस्क का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनकी कंपनी xAI के ब्रह्मांड को समझने के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
विज्ञापन
ग्रोकिपीडिया लॉन्च कर सकते हैं मस्क
- फोटो : X / @grok
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक एलन मस्क ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी कंपनी xAI अब ‘Grokipedia’ नाम का प्लेटफॉर्म बना रही है। यह विकिपीडिया जैसा होगा, लेकिन मस्क का दावा है कि यह उससे कहीं बेहतर और सटीक जानकारिया प्रदान करेगा।
विकिपीडिया की आलोचना से जन्मा आइडिया
X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा, “हम xAI में Grokipedia बना रहे हैं। यह विकिपीडिया से कहीं बेहतर होगा और ब्रह्मांड को समझने के लक्ष्य की दिशा में एक जरूरी कदम है।”
मस्क पहले भी विकिपीडिया और उसकी पेरेंट संस्था Wikimedia की आलोचना कर चुके हैं। उनका आरोप है कि विकिपीडिया फंडिंग के मामले में पारदर्शी नहीं है और उसमें लेफ्ट-लिबरल तथा “वोक” विचारधारा का झुकाव दिखता है।
विकिपीडिया पर 1 अरब डॉलर की ऑफर वाली घटना
यह पहला मौका नहीं है जब मस्क ने विकिपीडिया को लेकर सुर्खियां बटोरी हों। 2023 में उन्होंने मजाक में विकिपीडिया को 1 अरब डॉलर देने की पेशकश की थी, लेकिन शर्त रखी थी कि प्लेटफॉर्म अपना नाम बदलकर “Dickipedia” कर ले।
Grok ने भी किया मस्क को चैलेंज
दिलचस्प बात यह है कि Grok AI, जो मस्क का ही चैटबॉट है, कई बार उनके खिलाफ भी चला गया है। फरवरी 2025 में जब एक यूजर ने पूछा कि “अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले 3 लोग कौन हैं?”, तो Grok ने मस्क का नाम डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वांस (JD Vance) के साथ दे दिया था। इतना ही नहीं, Grok 4 अपडेट के बाद चैटबॉट ने हिटलर की तारीफ में भी जवाब दिए और कई बार खुद को “Hitler” सरनेम से संबोधित किया।
विकिपीडिया की आलोचना से जन्मा आइडिया
X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा, “हम xAI में Grokipedia बना रहे हैं। यह विकिपीडिया से कहीं बेहतर होगा और ब्रह्मांड को समझने के लक्ष्य की दिशा में एक जरूरी कदम है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
मस्क पहले भी विकिपीडिया और उसकी पेरेंट संस्था Wikimedia की आलोचना कर चुके हैं। उनका आरोप है कि विकिपीडिया फंडिंग के मामले में पारदर्शी नहीं है और उसमें लेफ्ट-लिबरल तथा “वोक” विचारधारा का झुकाव दिखता है।
विकिपीडिया पर 1 अरब डॉलर की ऑफर वाली घटना
यह पहला मौका नहीं है जब मस्क ने विकिपीडिया को लेकर सुर्खियां बटोरी हों। 2023 में उन्होंने मजाक में विकिपीडिया को 1 अरब डॉलर देने की पेशकश की थी, लेकिन शर्त रखी थी कि प्लेटफॉर्म अपना नाम बदलकर “Dickipedia” कर ले।
Grok ने भी किया मस्क को चैलेंज
दिलचस्प बात यह है कि Grok AI, जो मस्क का ही चैटबॉट है, कई बार उनके खिलाफ भी चला गया है। फरवरी 2025 में जब एक यूजर ने पूछा कि “अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले 3 लोग कौन हैं?”, तो Grok ने मस्क का नाम डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वांस (JD Vance) के साथ दे दिया था। इतना ही नहीं, Grok 4 अपडेट के बाद चैटबॉट ने हिटलर की तारीफ में भी जवाब दिए और कई बार खुद को “Hitler” सरनेम से संबोधित किया।