AI Robot Dog: 4 पैरों वाला एआई डॉग बम स्क्वाड में शामिल, संभाल रहा खतरनाक ऑपरेशन, जानिए स्पॉट की कीमत और पावर
Spot Robot Dog: चार पैरों वाला AI रोबोट डॉग Spot अब दुनिया के 60 से ज्यादा बम स्क्वाड में तैनात हो चुका है। यह मशीन डॉग इंसानों की जगह खतरों में जाकर लाइव विजुअल और बम डिस्पोजल सहायता देता है। पढ़िए इसके बारें में और...
विस्तार
दुनिया तेजी से रोबोटिक सुरक्षा की ओर बढ़ रही है। इंडस्ट्रियल साइट्स पर इस्तेमाल होने वाला एआई रोबोट डॉग Spot अब पुलिस डिपार्टमेंट और बम स्क्वाड का हिस्सा बन चुका है। करीब एक डॉलर की कीमत वाला यह मशीन डॉग ऐसे खतरनाक ऑपरेशंस संभाल रहा है, जहां इंसानों की जान सबसे ज्यादा जोखिम में होती है।
स्पॉट एक चार पैरों वाला रोबोटिक डॉग है, जिसकी लॉन्चिंग 2019 में बूस्टन डायनामिक्स ने की थी। शुरुआत में इसका उपयोग सिर्फ इंडस्ट्रियल जैसे फैक्ट्री मॉनिटरिंग, पाइपलाइन निरीक्षण, खतरनाक जगहों पर सर्वे व मशीनरी डॉक्यूमेंटेशन के लिए किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसका रोल बदल गया है। एआई अपग्रेड्स के बाद अब इसे शहरों की सड़कों पर व पुलिस के हाई रिस्क ऑपरेशंस में तैनात किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Robot: 106 किमी पैदल चलकर चीनी ह्यूमनॉइड रोबोट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बोला- अब तो ‘नए जूते’ चाहिए
स्पॉट की डिजाइन और फीचर्स
स्पॉट को बिल्कुल असली कुत्ते की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें 360 डिग्री का कैमरा विजन, LIDAR सेंसर, थर्मल कैमरा व डेप्थ सेंसर, एआई आधारित ऑटोनॉमस नैविगेशन, रियम टाइम मैपिंग और ऑब्स्टेकल डिजेक्शन शामिल है। स्पॉट सीढ़ियां चढ़ सकता है, कूद सकता है और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी बैलेंस बना लेता है। इतना ही नहीं वह 14 किलोग्राम तक का पेलोड भी उठा सकता है। यानी इसमें बस डिस्पोजल टूल, कैमरा या रोबोटिक आर्म जोड़ा जा सकता है। एक बार चार्ज करना पर स्पॉट 90 मिनट तक निरंतर चल सकता है।
क्यों अपना रहें बम स्क्वाड इसे?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार स्पॉट को दुनिया भर में लगभग 60 बम स्क्वाड यूनिट्स में तैनात किया जा चुका है। यह इंसान को खतरे से दूर रखता है। इसे संदिग्ध पैकेज के पास भेजना सुरक्षित है। 360° और थर्मल कैमरे से लाइव रिपोर्ट भेजता है व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तुरंत रिस्क एनालिसिस कर सकता है। पूरी तरह रिमोट ऑपरेटेड है, इसलिए पुलिस सुरक्षित दूरी से ऑपरेशन संभालती है।
ये भी पढ़े: Russia Robot: 'ग्रीन' ह्यूमनॉइड रोबोट ने डांस कर किया पुतिन का स्वागत, कुछ दिन पहले इस वजह से उड़ा था मजाक
कीमत कितनी है?
स्पॉट की प्राइसिंग काफी हाई है। यह करीब 88.5 लाख का है। अगर इसमें LIDAR, रोबोटिक आर्म या बम-सूट टूल लगे हों, तो इसकी कीमत 20 से 30 प्रतिशत तक और बढ़ जाती है। यानी पूरी तरह से मॉडिफाइड स्पॉट एक करोड़ से ज्यादा का हो सकता है।