सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google IO 2025 to kick off on May 20 what expect alongs Android 16 and Gemini

Google IO 2025: 20 मई से शुरू होगा गूगल का मेगा इवेंट, एंड्रॉयड 16 के अलावा और क्या होगा खास

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 12 May 2025 09:28 AM IST
सार

गूगल और सैमसंग मिलकर Android XR नाम का नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकते हैं, जो वर्चुअल, ऑगमेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरियंस के लिए होगा। इसमें Gemini AI को कोर में रखा जाएगा। यह सिस्टम खासतौर पर हेडसेट्स और स्मार्ट ग्लासेस जैसे डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है, और एपल व मेटा को टक्कर देने की तैयारी में है।

विज्ञापन
Google IO 2025 to kick off on May 20 what expect alongs Android 16 and Gemini
Google IO 2025 - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल का सालाना डेवलपर इवेंट Google I/O 2025 इस बार 20 मई से शुरू होने जा रहा है। यह दो दिवसीय इवेंट कई बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स और तकनीकी इनोवेशन से पर्दा उठाएगा। गूगल ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस साल का फोकस Android, AI, Web और Cloud पर रहेगा। इसका मतलब है कि Android 16 और Gemini AI से जुड़ी नई खूबियों का एलान लगभग तय है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन सभी के लिए खुला रहेगा और इसमें लाइव स्ट्रीम किए गए कीनोट और सेशन शामिल होंगे। साथ ही, पिछले वर्षों की तरह इस बार भी शोरलाइन एंफिथिएटर, कैलिफोर्निया में एक फिजिकल इवेंट आयोजित होगा।

Google I/O 2025: क्या खास होगा?

Android 16: Android 16 से जुड़ी चर्चाएं बीते कुछ हफ्तों से तेज हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में इसके फीचर्स से पूरी तरह पर्दा उठेगा। कहा जा रहा है कि इसमें नया यूजर इंटरफेस और री-डिजाइन्ड वॉल्यूम कंट्रोल के अलावा बेहतर एक्सेसिबिलिटी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा सिक्योरिटी को लेकर एक नया मोड मिलेगा, जिससे डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिंग्स और मजबूत हो जाएंगी। इसमें Health Connect 2.0 भी मिलेगा जो कि FHIR फॉर्मेट में मेडिकल रिकॉर्ड शेयरिंग की सुविधा देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Gemini और AI अपडेट्स

AI से जुड़ी घोषणाएं इस बार मुख्य आकर्षण रहेंगी। I/O के होमपेज पर Gemini मॉडल, Google AI Studio और NotebookLM को प्रमुखता दी गई है। यह इशारा है कि AI से जुड़ी बड़ी खबरें आने वाली हैं। Gemini Ultra का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया जा सकता है। नई Gemini सब्सक्रिप्शन स्कीम की घोषणा संभव है।

Android XR

गूगल और सैमसंग मिलकर Android XR नाम का नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकते हैं, जो वर्चुअल, ऑगमेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरियंस के लिए होगा। इसमें Gemini AI को कोर में रखा जाएगा। यह सिस्टम खासतौर पर हेडसेट्स और स्मार्ट ग्लासेस जैसे डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है, और एपल व मेटा को टक्कर देने की तैयारी में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed