Google IO 2025: 20 मई से शुरू होगा गूगल का मेगा इवेंट, एंड्रॉयड 16 के अलावा और क्या होगा खास
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 12 May 2025 09:28 AM IST
सार
गूगल और सैमसंग मिलकर Android XR नाम का नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकते हैं, जो वर्चुअल, ऑगमेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरियंस के लिए होगा। इसमें Gemini AI को कोर में रखा जाएगा। यह सिस्टम खासतौर पर हेडसेट्स और स्मार्ट ग्लासेस जैसे डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है, और एपल व मेटा को टक्कर देने की तैयारी में है।
विज्ञापन
Google IO 2025
- फोटो : google