सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google rolls out Android 16 first public beta know all features

Android 16: गूगल ने रिलीज किया एंड्रॉयड 16 का पहला पब्लिक बीटा, मिलेंगे ये फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 24 Jan 2025 04:42 PM IST
सार

गूगल का जेमिनी एआई असिस्टेंट भी अब "मल्टी-ऐप प्रॉम्प्ट्स" को सपोर्ट करता है। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल गूगल ऐप्स, सैमसंग के कुछ ऐप्स, और थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे Spotify और WhatsApp तक ही सीमित है। गूगल ने जल्द ही व्यापक सपोर्ट देने का वादा किया है।
 

विज्ञापन
Google rolls out Android 16 first public beta know all features
Android 16 - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने एंड्रॉयड 16 (Android 16) का पहला सार्वजनिक बीटा लॉन्च कर दिया है, जिससे शुरुआती टेस्टर्स को कंपनी के आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम की झलक मिल रही है। इस नए संस्करण में कई बड़े अपडेट्स शामिल हैं, जिनमें रीयल-टाइम "लाइव अपडेट्स" फीचर और बड़ी स्क्रीन वाले उपकरणों, जैसे फोल्डेबल्स और टैबलेट्स, पर एप्स के बेहतर अनुभव पर जोर दिया गया है।

लाइव अपडेट्स: रीयल-टाइम नोटिफिकेशन

एंड्रॉयड 16 का सबसे प्रमुख फीचर "लाइव अपडेट्स" है, जो उपयोगकर्ताओं को रीयल-टाइम में एक्टिविटी ट्रैक करने में मदद करेगा, जैसे कि राइड-शेयरिंग, फूड डिलीवरी, और नेविगेशन। यह फीचर एपल के 2022 में लॉन्च किए गए "लाइव एक्टिविटीज" का जवाब माना जा रहा है। हालांकि, गूगल का यह फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा एप्स के लिए उपलब्ध है और प्रोग्रेस ट्रैकर्स पर केंद्रित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिलचस्प बात यह है कि सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी S25 फोन की लॉन्चिंग के दौरान "नाउ बार" नामक एक समान फीचर दिखाया था। सैमसंग का यह फीचर लॉक स्क्रीन के निचले हिस्से में फ्लोटिंग बार के रूप में दिखता है और विभिन्न प्रकार के ऐप्स को सपोर्ट करता है, जैसे कि स्पोर्ट्स अपडेट्स। इसके विपरीत, एंड्रॉयड 16 के "लाइव अपडेट्स" नोटिफिकेशन स्टैक के शीर्ष पर पिन रहते हैं और एंड्रॉयड के सरल डिज़ाइन को बनाए रखते हैं।

बड़ी स्क्रीन पर एप्स का बेहतर अनुभव

एंड्रॉयड 16 में एक और बड़ा बदलाव यह है कि ऐप डेवलपर्स को अब अपने एप्स को रीसाइजेबल बनाने की आवश्यकता होगी, जिससे वे टैबलेट्स और फोल्डेबल फोन पर भी सहजता से काम कर सकें। इसका मतलब यह है कि बड़े डिस्प्ले पर एप्स फुल-स्क्रीन में खुलेंगे और मल्टीटास्किंग करना आसान होगा। हालांकि, डेवलपर्स फिलहाल इस आवश्यकता से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन 2026 में एंड्रॉयड 17 के साथ यह अनिवार्य हो जाएगा। इस नियम से गेम्स को छूट दी गई है।

एंड्रॉयड 16 में अन्य अपडेट्स में एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) कोडेक का सपोर्ट, बेहतर वर्टिकल टेक्स्ट रेंडरिंग और कैमरा एप्स में ऑटोमैटिक नाइट मोड जैसी नई क्षमताएं शामिल हैं। पहले से उपलब्ध डेवेलपर बीटा में जोड़े गए फीचर्स, जैसे रिच हैप्टिक कंट्रोल्स, बेहतर फोटो पिकर मेन्यू, और हेल्थ कनेक्ट एप भी इस रिलीज में मौजूद हैं।

बीटा वर्जन की उपलब्धता और फुल लॉन्च

एंड्रॉयड 16 का सार्वजनिक बीटा आज से Pixel 6 और इसके बाद के डिवाइसेज साथ ही Pixel Tablet पर उपलब्ध है। जो उपयोगकर्ता बीटा सॉफ्टवेयर का हिस्सा नहीं बनना चाहते, उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गूगल ने एंड्रॉयड 16 का स्थिर संस्करण इस साल की दूसरी तिमाही में रिलीज करने की योजना बनाई है, जो आमतौर पर अगस्त-सितंबर में होने वाले लॉन्च से काफी पहले है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed