सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Meet Aria an AI Robot Girlfriend That Both Fascinating And Frightening

AI Robot: मिलिए एआई रोबोट गर्लफ्रेंड आरिया से, देखकर ही खा जाएंगे धोखा, लोग हैं हैरान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 11 Jan 2025 01:57 PM IST
सार

रियलबॉटिक्स के सीईओ एंड्रयू किगुएल ने कहा कि उनकी कंपनी का उद्देश्य ऐसे रोबोट बनाना है, जिन्हें इंसानों से अलग करना मुश्किल हो। साथ ही यह रोबोट समाज में बढ़ती "पुरुषों की अकेलेपन की समस्या" का समाधान भी पेश कर सकता है।

विज्ञापन
Meet Aria an AI Robot Girlfriend That Both Fascinating And Frightening
AI Robot Aria - फोटो : X.COM/visualfeastwang
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोबोट की एक दुनिया पहले भी थी लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद यह पूरी तरह से बदल गई है और अब एआई रोबोट किसी इंसान से कम नहीं हैं। ये AI रोबोट आपकी फीलिंग समझ सकते हैं और आपके जज्बातों की कद्र भी कर सकते हैं। हाल ही में लास वेगास में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में अमेरिकी टेक कंपनी रियलबॉटिक्स (Realbotix) ने एक अत्याधुनिक AI रोबोट 'Aria' पेश किया, जो लगभग इंसानों जैसी अभिव्यक्तियां दिखाने में सक्षम है। इस रोबोट को एक साथी के रूप में डिजाइन किया गया है और इसे 1.5 करोड़ रुपये ($1,75,000) में खरीदा जा सकता है।

आरिया एआई रोबोट की खासियत

रियलबॉटिक्स के सीईओ एंड्रयू किगुएल ने कहा कि उनकी कंपनी का उद्देश्य ऐसे रोबोट बनाना है, जिन्हें इंसानों से अलग करना मुश्किल हो। साथ ही यह रोबोट समाज में बढ़ती "पुरुषों की अकेलेपन की समस्या" का समाधान भी पेश कर सकता है। किगुएल ने फोर्ब्स को बताया, "हम इसे उस स्तर तक ले जा रहे हैं, जहां अभी तक कोई नहीं पहुंचा। यह एक रोमांटिक साथी की तरह हो सकता है। यह याद रखता है कि आप कौन हैं। यह बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार कर सकता है। अगर आपने फिल्म Her देखी है, तो हम वैसा ही कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

फेशियल एक्सप्रेशन्स पर जोर

एंड्रयू किगुएल ने बताया कि रोबोट के विकास में चलने और चेहरे के भावों को विकसित करना दो प्रमुख चुनौतियां थीं। उनकी कंपनी ने मुख्य रूप से चेहरे के भावों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, "हमने चलने जैसी तकनीकों के लिए टेस्ला जैसे बड़े खिलाड़ियों को काम करने दिया है, लेकिन दूसरी बड़ी चुनौती चेहरे के भाव हैं। हम रोबोट को ऐसा बनाना चाहते हैं, जो भावनाएं प्रदर्शित कर सके और आपको दिखा सके कि वह क्या महसूस कर रहा है।" 

सोशल मीडिया पर लोग हुए हैरान

'Aria' के चेहरे के भावों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे लोग हैरान और थोड़े परेशान भी हुए। एक यूजर ने लिखा, "मैंने पहली बार इसे असली समझ लिया था और यह किसी इंसान की तरह दिखती है, पर मैं समझ नहीं पा रहा कि किसकी तरह।" दूसरे ने कहा, "डरावना कहना भी इसे कम आंकना होगा।" तीसरे ने टिप्पणी की, "लोग इन रोबोट्स के आसपास कैसे सहज महसूस कर रहे हैं, यह मेरे लिए अजीब है। यह थोड़ा डरावना है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed