सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   samsung q3 2025 profit rise ai chip demand growth

Samsung: AI चिप और स्मार्टफोन्स ने बढ़ाया सैमसंग का मुनाफा, तीसरी तिमाही में 8.6 अरब डॉलर का प्रॉफिट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 30 Oct 2025 11:55 AM IST
सार

Samsung Q3 Results: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 32.5% की बढ़ोतरी के साथ 8.6 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी का कहना है कि AI से जुड़ी मांग ने सेमीकंडक्टर और मोबाइल डिविजन दोनों में जबरदस्त उछाल लाया है।

विज्ञापन
samsung q3 2025 profit rise ai chip demand growth
सैमसंग - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 32.5% बढ़कर 12.2 ट्रिलियन वॉन (लगभग 8.6 अरब डॉलर) पहुंच गया है। यह वृद्धि मुख्य रूप से कंप्यूटर मेमोरी चिप्स की बढ़ती मांग के कारण हुई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने बड़ी भूमिका निभाई है।


कंपनी ने हासिल की सबसे बड़ी तिमाही आय
कंपनी ने बताया कि उसकी कुल तिमाही आय लगभग 9% बढ़कर 86 ट्रिलियन वॉन (60.4 अरब डॉलर) तक पहुंच गई, जो अब तक की सबसे ऊंची तिमाही आय है। इसमें सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन की बिक्री ने सबसे ज्यादा योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सैमसंग ने कहा कि AI के कारण आने वाले महीनों में चिप्स की डिमांड और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी की सेमीकंडक्टर डिविजन ने अकेले ही 7 ट्रिलियन वॉन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया, जिसमें हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) चिप्स की बिक्री का बड़ा हाथ रहा। ये चिप्स AI एप्लिकेशंस को पावर देने में इस्तेमाल होती हैं।

सैमसंग बढ़ा रही है एआई चिप सप्लाई
कंपनी ने बताया कि उसका HBM3E चिप्स वर्जन अब बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में है और सभी प्रमुख ग्राहकों को सप्लाई किया जा रहा है। वहीं, अगली पीढ़ी का HBM4 चिप का सैंपल कंपनी पहले से ही कुछ खास क्लाइंट्स को भेज चुकी है। सैमसंग ने एक बयान में कहा कि AI इन्वेस्टमेंट की मजबूत रफ्तार के चलते सेमीकंडक्टर मार्केट में आने वाले महीनों में निरंतर ग्रोथ देखने को मिलेगी।

गौरतलब है कि एक अन्य कोरियाई चिप कंपनी SK Hynix ने भी इसी हफ्ते 11.4 ट्रिलियन वॉन (8 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड ऑपरेटिंग प्रॉफिट की घोषणा की है, जिसे उसने भी AI की मांग से जुड़ा बताया। पिछली तिमाही में इन्वेंटरी वैल्यू एडजस्टमेंट और टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट रेस्ट्रिक्शन से प्रभावित रहने के बाद, सैमसंग की यह तिमाही कंपनी के लिए एक बड़ी वापसी साबित हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed