{"_id":"694387cc07b697ebd20a24ae","slug":"forgot-your-wi-fi-password-here-s-how-to-check-it-on-android-iphone-windows-and-mac-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wi-Fi: वाई-फाई पासवर्ड भूल गए? तो इन आसान तरीकों से करें रिकवर","category":{"title":"Tips","title_hn":"टिप्स","slug":"tips"}}
Wi-Fi: वाई-फाई पासवर्ड भूल गए? तो इन आसान तरीकों से करें रिकवर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 18 Dec 2025 10:19 AM IST
सार
वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाना एक आम समस्या है, खासकर तब जब आप नया फोन या लैपटॉप सेट-अप कर रहे हों। अच्छी बात यह है कि अगर आपका डिवाइस पहले से उसी नेटवर्क से कनेक्ट है, तो आप बिना किसी थर्ड-पार्टी एप के सीधे सेटिंग्स में जाकर पासवर्ड देख सकते हैं।
विज्ञापन
इन आसान तरीकों से कर सकते हैं वाई-फाई का पासवर्ड रिकवर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाना हम सभी के लिए एक सिरदर्द है। हम सभी के साथ ऐसा कभी न कभी हुआ है। मान लीजिए आप एक नया फोन या लैपटॉप लेकर आए हैं और उसे सेट-अप करना चाहते हैं, लेकिन आपको याद ही नहीं आ रहा कि वाई-फाई का पासवर्ड क्या है? हो सकता है कि वह पासवर्ड राउटर के पीछे लिखे किसी लंबे कोड में हो, या घर में किसी पुराने नोट पर लिखा हो। लेकिन घबराएं नहीं, आपको अपने दोस्तों या परिवार वालों को परेशान करने की जरूरत नहीं है। हमने यहां कुछ ऐसे आसान तरीके बताए हैं जिनसे आप अपने कनेक्टेड डिवाइस पर ही अपना वाई-फाई पासवर्ड देख सकते हैं। यह तरीका तभी काम करेगा जब डिवाइस का पासवर्ड बदला न गया हो। अगर पासवर्ड बदल दिया गया है और आपका डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो आपको नेटवर्क एडमिन से नया पासवर्ड मांगना होगा।
अगर आप सैमसंग गैलेक्सी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेटिंग्स खोलें, कनेक्शंस चुनें और फिर वाई-फाई पर जाएं। करंट नेटवर्क के आगे बने गियर आइकन पर टैप करें। यहां पासवर्ड के स्थान पर आपको स्टार (****) दिखेंगे। उसके पास बने आई (आंख) के आइकन पर टैप करें और अपना पिन या फिंगरप्रिंट डालें। अब आपको पासवर्ड साफ-साफ लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा। अन्य एंड्रॉयड फोन में भी सेटिंग्स लगभग समान होती हैं। आप वहां ऑटो-रिकनेक्ट जैसे अन्य फीचर्स भी देख सकते हैं।
Trending Videos
1. एंड्रॉयड (Android)
अगर आप गूगल पिक्सेल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर नेटवर्क एंड इंटरनेट और इंटरनेट पर टैप करें। अब जिस नेटवर्क से आप कनेक्टेड हैं, उसके नाम के आगे बने गियर आइकन पर टैप करें। अगली स्क्रीन पर शेयर बटन दबाएं और फिंगरप्रिंट या पिन से अपनी पहचान वेरीफाई करें। आपको एक QR कोड दिखाई देगा और उसके ठीक नीचे वाई-फाई पासवर्ड लिखा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर आप सैमसंग गैलेक्सी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेटिंग्स खोलें, कनेक्शंस चुनें और फिर वाई-फाई पर जाएं। करंट नेटवर्क के आगे बने गियर आइकन पर टैप करें। यहां पासवर्ड के स्थान पर आपको स्टार (****) दिखेंगे। उसके पास बने आई (आंख) के आइकन पर टैप करें और अपना पिन या फिंगरप्रिंट डालें। अब आपको पासवर्ड साफ-साफ लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा। अन्य एंड्रॉयड फोन में भी सेटिंग्स लगभग समान होती हैं। आप वहां ऑटो-रिकनेक्ट जैसे अन्य फीचर्स भी देख सकते हैं।