सराफा कारोबारी से दो लाख की लूट, फायरिंग


गाजीपुर जिले के खानपुर थाने के औड़िहार बाजार निवासी रवि सोनी पुत्र शंभूनाथ तरवां थाने के उचहुवां बाजार में परिवार सहित रहते हैं। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर उनकी आभूषणों की दूकान है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब रवि दूकान का ताला खोल रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने दूकान की ओर फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां हवा में और तीसरी शटर पर लगने से रवि भयभीत हो वहीं दुबक गए। इसी बीच बदमाश उनका बैग उठाकर बाइक से गाजीपुर की तरफ भाग निकले। रवि के मुताबिक बैग में करीब 1.50 लाख रुपये का सोना और 50 हजार की चांदी के आभूषण थे।
उधर, सुबह-सुबह गोली चलने से बाजार में अफरातफरी मच गई। गांव देहात के लोग वहां से खिसक गए, जबकि बाजारवासी घरों में दुबक गए। आधे घंटे बाद उस वक्त चहलपहल दिखी जब पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक तरवां अनिल चंद तिवारी ने बताया कि लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।