{"_id":"6932dfe0e13307fa040f91de","slug":"delhi-police-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-108151-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पिकअप चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस की पकड़ से छुड़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पिकअप चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस की पकड़ से छुड़ाया
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस युवक को पकड़ने जमालगढ़ आई थी, महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। वाहन चोरी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए नंगला जमालगढ गांव पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। झड़प के दौरान ग्रामीणो ने वीडियो बनाई जो बाद में वायरल हो गई। हैरानी की बात यह कि कार्रवाई के दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं थी।
पुलिस कर्मचारियों की महिलाओं से धक्का-मुक्की हुई, गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की होती रही और आरोपी युवक को पुलिस से छुड़ा लिया। वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने गांव में दबिश देने से पहले स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। जानकारी के मुताबिक नंगला जमालगढ़ गांव में सुबह तकरीबन 10 बजे दिल्ली पुलिस के तकरीबन दर्जन भर जवान दो गाड़ियों में गांव पंहुचे। यहां उन्होंने गांव के ही तौसिफ पुत्र आस मोहम्मद को काबू कर लिया। पुलिस युवक को जब गाड़ी में ले जाने लगी तो आरोपी के परिजनों ने विरोध किया और युवक को ले जाने का कारण पूछा। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस कर्मचारियों ने बिना कारण बताए महिलाओं के साथ बदसलूकी की इसके बाद विवाद बढ़ गया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गिरफ्तारी का कोई सबूत या दस्तावेज नहीं दिखाया। तौसिफ गांव में ही वेल्डिंग का काम करता है। वहीं दिल्ली पुलिस का दावा था कि तौसीफ एक पिकअप वाहन चोरी में शामिल है।
उन्हें इस मामले की जानकारी ग्रामीणों से मिली है। दिल्ली पुलिस ने गांव में आने और कार्रवाई करने से पहले स्थानीय थाना पुलिस को कोई सूचना नहीं दी, जिससे उनकी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद भी किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। -ओमबीर, थाना प्रभारी पुन्हाना
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। वाहन चोरी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए नंगला जमालगढ गांव पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। झड़प के दौरान ग्रामीणो ने वीडियो बनाई जो बाद में वायरल हो गई। हैरानी की बात यह कि कार्रवाई के दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं थी।
पुलिस कर्मचारियों की महिलाओं से धक्का-मुक्की हुई, गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की होती रही और आरोपी युवक को पुलिस से छुड़ा लिया। वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने गांव में दबिश देने से पहले स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। जानकारी के मुताबिक नंगला जमालगढ़ गांव में सुबह तकरीबन 10 बजे दिल्ली पुलिस के तकरीबन दर्जन भर जवान दो गाड़ियों में गांव पंहुचे। यहां उन्होंने गांव के ही तौसिफ पुत्र आस मोहम्मद को काबू कर लिया। पुलिस युवक को जब गाड़ी में ले जाने लगी तो आरोपी के परिजनों ने विरोध किया और युवक को ले जाने का कारण पूछा। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस कर्मचारियों ने बिना कारण बताए महिलाओं के साथ बदसलूकी की इसके बाद विवाद बढ़ गया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गिरफ्तारी का कोई सबूत या दस्तावेज नहीं दिखाया। तौसिफ गांव में ही वेल्डिंग का काम करता है। वहीं दिल्ली पुलिस का दावा था कि तौसीफ एक पिकअप वाहन चोरी में शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें इस मामले की जानकारी ग्रामीणों से मिली है। दिल्ली पुलिस ने गांव में आने और कार्रवाई करने से पहले स्थानीय थाना पुलिस को कोई सूचना नहीं दी, जिससे उनकी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद भी किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। -ओमबीर, थाना प्रभारी पुन्हाना