{"_id":"56dd86904f1c1b7f128b4568","slug":"wrestling","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार के उदयवीर को बस्ती के पप्पू ने चटाई धूल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार के उदयवीर को बस्ती के पप्पू ने चटाई धूल
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 07 Mar 2016 07:18 PM IST
विज्ञापन

जोतपुरनपुर में विराट दंगल का आयोजन हुआ।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूराे
विज्ञापन
बस्ती। बनकटी क्षेत्र के शिवमंदिर कोनी जोतपुरनपुर में विराट दंगल का आयोजन हुआ। इसमें बिहार, गोरखपुर गोंडा, फैजाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर आदि के पहलवानों जोर आजमाइश की।
श्यामनरायन चौधरी की ओर से आयोजित दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दूधराम व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी हरीश कुमार, बीओ अरुण कुमार पांडेय ने फीता काट कर और पहलवानों के हाथ मिला कर दंगल का उद्घाटन किया। रेफरी की भूमिका में सूरज चौधरी और संचालन मुन्ना पहलवान ने किया।
मुख्यअतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। ऐसे में विलुप्त हो रहे खेलकूद को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो। ऐसे में आयोजक का प्रयास सराहनीय है जो हर वर्ष दूर-दराज पहलवानों को एकत्रित कर क्षेत्र व समाज का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
पप्पू यादव बस्ती ने बिहार के उदयवीर और वीर पहलवान को दी पटकनी। यह कुश्ती रोमांचक रही। इसी तरह विजय पहलवान खलीलाबाद, भीम एलाहाबाद और बाबर फैजाबाद को काशी पहलवान बनारस ने धूल चटाई। बाबर फैजाबाद को राजू एलाहाबाद ने, गाजीपुर के संदीप को बिहार के सुनील ने चित किया। बाबर फैजाबाद और विजय पहलवान खलीलाबाद की कुश्ती बराबर रही।
इस अवसर पर कमलेश मिश्रा, प्रभात मिश्रा, जवाहरलाल चौधरी, अशोक पाल, ब्रह्मा नंद शुक्ला, सीवी शुक्ला, बाबूराम चौधरी, झिनकू चौधरी, संतोष तिवारी, भालचंद यादव, पवन मिश्रा, अजय शुक्ला डबलू शुक्ला राजकुमार मिश्रा सहित तमाम लोेगों ने दंगल का आनंद उठाया।

Trending Videos
श्यामनरायन चौधरी की ओर से आयोजित दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दूधराम व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी हरीश कुमार, बीओ अरुण कुमार पांडेय ने फीता काट कर और पहलवानों के हाथ मिला कर दंगल का उद्घाटन किया। रेफरी की भूमिका में सूरज चौधरी और संचालन मुन्ना पहलवान ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यअतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। ऐसे में विलुप्त हो रहे खेलकूद को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो। ऐसे में आयोजक का प्रयास सराहनीय है जो हर वर्ष दूर-दराज पहलवानों को एकत्रित कर क्षेत्र व समाज का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
पप्पू यादव बस्ती ने बिहार के उदयवीर और वीर पहलवान को दी पटकनी। यह कुश्ती रोमांचक रही। इसी तरह विजय पहलवान खलीलाबाद, भीम एलाहाबाद और बाबर फैजाबाद को काशी पहलवान बनारस ने धूल चटाई। बाबर फैजाबाद को राजू एलाहाबाद ने, गाजीपुर के संदीप को बिहार के सुनील ने चित किया। बाबर फैजाबाद और विजय पहलवान खलीलाबाद की कुश्ती बराबर रही।
इस अवसर पर कमलेश मिश्रा, प्रभात मिश्रा, जवाहरलाल चौधरी, अशोक पाल, ब्रह्मा नंद शुक्ला, सीवी शुक्ला, बाबूराम चौधरी, झिनकू चौधरी, संतोष तिवारी, भालचंद यादव, पवन मिश्रा, अजय शुक्ला डबलू शुक्ला राजकुमार मिश्रा सहित तमाम लोेगों ने दंगल का आनंद उठाया।