{"_id":"56e066944f1c1b73578b45c2","slug":"car","type":"story","status":"publish","title_hn":"खड्ड में गिरी कार, चालक की जान गई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
खड्ड में गिरी कार, चालक की जान गई
अमर उजाला ब्यूरो/फैजाबाद
Updated Wed, 09 Mar 2016 11:38 PM IST
विज्ञापन
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आजमगढ़-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के पकरेला गांव के पास बुधवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इसमें कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। कार चालक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जिले के करखिया रुसतमपुर थाना रौनापार निवासी कार चालक सत्येंद्र कुमार यादव (40) आजमगढ़ जिले से कार लेकर अपने रिश्तेदार को छोड़ने लखनऊ गया था। बुधवार भोर में करीब छह बजे लखनऊ से लौटते वक्त उसकी कार पकरेला गांव के पास अचानक खड्ड में जा गिरी।
कार एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल शाह आलम ने बताया कि मृतक के परिवारजनों को फोन पर घटना की सूचना दे दी गई है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जिले के करखिया रुसतमपुर थाना रौनापार निवासी कार चालक सत्येंद्र कुमार यादव (40) आजमगढ़ जिले से कार लेकर अपने रिश्तेदार को छोड़ने लखनऊ गया था। बुधवार भोर में करीब छह बजे लखनऊ से लौटते वक्त उसकी कार पकरेला गांव के पास अचानक खड्ड में जा गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल शाह आलम ने बताया कि मृतक के परिवारजनों को फोन पर घटना की सूचना दे दी गई है।