टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कछियागुड़ा स्थित बागेश्वरी मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को सफल खुलासा कर दिया। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपियों ने चोरी की योजना बनाने और ताला तोड़ने की विधि सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई सभी प्रतिमाएं और सामान बरामद कर लिया है।
जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी प्रमोद उर्फ छोटू (21) ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था, जिसमें ताले में पेट्रोल डालकर आग लगाने से उसे आसानी से तोड़ने का तरीका बताया गया था। इसी तकनीक का इस्तेमाल कर उसने और उसके साथी ने मंदिर का ताला तोड़ा। आरोपी भगवान में आस्था नहीं रखते थे और मंदिर में रखी पीतल व चांदी की मूल्यवान वस्तुओं को निशाना बनाया। मंदिर से 4 किलोग्राम की श्रीरामचंद्र जी की मूर्ति, 6 किलोग्राम की श्री लक्ष्मण जी की मूर्ति, 1 किलोग्राम की लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा, चांदी के मुकुट-कुंडल और पीतल की चौकी चोरी की गई थी।
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दरिंदगी: प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले; तनाव पर प्रशासन की नजर
19 नवंबर 2025 को मंदिर के पुजारी रामभजनदास (67) द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर चंदेरा पुलिस ने धारा 331(4) और 305(डी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी रश्मि जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। साइबर सेल की जानकारी और मुखबिर की मदद से पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंची, जहां से आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सभी चोरी की गई मूर्तियां और सामान बरामद कर लिए गए।
पुलिस के अनुसार, इस वारदात में आरोपी का मामा का लड़का भी शामिल था, जो अभी फरार है। उसे पकड़ने के लिए टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस अब चोरी के कारणों, बिक्री की संभावित योजनाओं और अन्य आपराधिक कड़ियों की जांच कर रही है।