Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर से हटा GRAP-3, दूसरे और पहले चरण की पाबंदियां रहेंगी सख्ती से लागू
Delhi-NCR GRAP Update: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में आए सुधार के बाद केंद्रीय आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेप के चरण-तीन के तहत लगे सभी प्रतिबंधों को आज से हटा दिया है।
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने ग्रेप के चरण- तीन के तहत लागू सभी प्रतिबंधों को आज से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। हालांकि चरण-एक और चरण-दो के उपायों को और तेज करने का निर्देश दिया गया है ताकि एक्यूआई दोबारा ‘गंभीर’ स्तर तक न पहुंचे।
दिल्ली में बुधवार सुबह अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह से ही शहर के कुछ हिस्सों में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई दिखी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 363, अशोक विहार में 361, अलीपुर 345, आया नगर में 306, बवाना में 382, बुराड़ी में 346, चांदनी चौक 345, डीटीयू में 367, द्वारका में 359 एक्यूआई दर्ज किया गया।
उधर, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 298, आईटीओ में 358, जहांगीरपुरी में 367, लोधी रोड 300, मुंडका 371, नजफगढ़ में 316, पंजाबी बाग में 368, रोहिणी 380, विवेक विहार 365, सोनिया विहार 338, आरकेपुरम 348, वजीरपुर में 377 दर्ज किया गया।
जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक
एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें: Delhi Blast Case: कोर्ट ने आमिर की NIA की हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ाई, शोएब को भी 10 दिन की कस्टडी में भेजा