Delhi Blast Case: कोर्ट ने आमिर की NIA की हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ाई, शोएब को भी 10 दिन की कस्टडी में भेजा
आरोप है कि शोएब ने आतंकी उमर नबी को धमाके से ठीक पहले न केवल पनाह दी, बल्कि लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया था। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या सात हो गई है।
विस्तार
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने लाल किला के पास हुए विस्फोट मामले में आमिर राशिद अली की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत दस दिन के लिए बढ़ा दी है। अदालत ने इसी मामले में शोएब को भी 10 दिनों की एनआईए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने दो आरोपियों शोएब और आमिर राशिद अली को प्रधान जिला एवं अतिरिक्त न्यायधीश अंजू बजाज चंदना के सामने पेश किया।
VIDEO | Delhi: Patiala House Court has extended the National Investigation Agency (NIA) custody of Amir Rashid Ali by ten days in connection with the Red Fort blast case. The court also sent Soyab to 10 days of NIA police custody related to the same case.#NIA
विज्ञापनविज्ञापन
(Full video… pic.twitter.com/IbnoQW0xCo — Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2025
एनआईए ने फरीदाबाद से शोएब नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शोएब ने आतंकी उमर नबी को धमाके से ठीक पहले न केवल पनाह दी, बल्कि लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया था। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या सात हो गई है।
शोएब को पूछताछ के लिए बुलाया और कर लिया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, शोएब की गिरफ्तारी के बाद मामले की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शोएब को पहले भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और फिर छोड़ दिया गया था। हालांकि, ताजा खुलासों के बाद उसे दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आमिर राशिद अली के नाम थी i20 कार
गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली उस कार का पंजीकृत मालिक है, जिसका इस्तेमाल आत्मघाती हमलावर द्वारा धमाके में किया गया था। प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि आरोपी ने हमलावर के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की थी। एजेंसी ने दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद आरोपी की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया था। कई राज्यों में खोज अभियान चलाने के बाद आखिरकार आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।