सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Noida airport security checks complete, ready for takeof

Yamuna City: नोएडा हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच पूरी, उड़ान भरने के लिए तैयार; कल सीएम योगी करेंगे मुआयना

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 26 Nov 2025 03:51 AM IST
सार

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बकास) की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा मानकों को परखा। टीम जल्द ही डीजीसीए को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा।

विज्ञापन
Noida airport security checks complete, ready for takeof
Noida Airport - फोटो : X@NIAirport
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच पूरी हो गई। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बकास) की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा मानकों को परखा। टीम जल्द ही डीजीसीए को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा।  कल मुख्यमंत्री एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।  

Trending Videos


प्रदेश की बहुप्रतिक्षित और सबसे बड़ी परियोजना नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इसी सप्ताह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से ग्रीन सिग्नल मिलने की संभावना है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की टीम दूसरे दिन नोएडा अंतरराष्ट्रीय पहुंची। टीम ने एयरपोर्ट परिसर पर एंट्री गेट पर होने वाली सुरक्षा का जायजा लिया। यहां पर उपकरणों की जांच की गई। इसके अलावा टैक्सी स्टैंड से पूर्व होने वाली जांच के इंतजाम परखा। टीम ने बोर्डिंग करते हुए यात्रियों की सुरक्षा जांच और लगेज की जांच का भी जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की टीम ने यात्रियों के बैगेज जांच करने वाले उपकरणों को भी टेस्ट किया। इस दौरान एयरसाइड, टर्मिनल भवन और अन्य स्थानों पर तैनात होने वाले सीआईएसएफ के सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या का भी आकलन किया। टीम ने एयरपोर्ट के सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच की। इस दौरान सुरक्षा मानकों के अनुसार अनुपालन को देखा। टीम ने दो दिनों में अपनी जांच पूरी कर ली है। बकास टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। अनुमान है कि रिपोर्ट मिलने के बाद डीजीसीए इसी सप्ताह एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर सकता है।

सभी स्थानों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर
टर्मिनल भवन में एकीकृत कमांड सेंटर में सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच बकास की टीम ने की। देखा गया कि एयरपोर्ट की एयर साइड, टैक्सी स्टैंड, टर्मिनल भवन के सभी क्षेत्र सीसीटीवी की जद में आ रहे हैं या नहीं। इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की संख्या और नियुक्ति प्वाइंट भी देखे गए। 

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की टीम ने दो दिनों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है। एयरपोर्ट में सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।
-शैलेंद्र भाटिया, नोडल अधिकारी, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

कल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बृहस्पतिवार को नोएडा के प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है। अब मुख्यमंत्री नोएडा में केवल निजी अस्पताल का उद्घघाटन करेंगे और इसके बाद नोएडा एयरपोर्ट जाकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पुलिस, प्राधिकरण व प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को एक बार फिर शहर में होंगे। पांच दिन से नोएडा प्राधिकरण व पुलिस के अफसर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी कर रहे हैं। पहले से मुख्यमंत्री का नोएडा में तीन कार्यक्रम थे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। जेवर में एयरपोर्ट के काम का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-50 में अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। यहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नोएडा से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट लौट जाएंगे। अब सेक्टर-113 में हेलीपेड बनाने का काम नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। वहीं, जेवर में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed