{"_id":"69267d46b7edceac9c07a54f","slug":"delhi-police-arrested-166-people-under-operation-kavach-11-0-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: पुलिस के 'ऑपरेशन कवच 11.0' से अपराधियों पर कसा शिकंजा, 24 घंटे में 159 जगहों पर छापेमारी, 166 गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: पुलिस के 'ऑपरेशन कवच 11.0' से अपराधियों पर कसा शिकंजा, 24 घंटे में 159 जगहों पर छापेमारी, 166 गिरफ्तारी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 26 Nov 2025 09:38 AM IST
सार
'ऑपरेशन कवच 11.0' को पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाया गया था, जिसमें नशे के सौदागरों, अवैध शराब तस्करों, हथियार रखने वालों, जुआरियों, बीएनएस का उल्लंघन करने वालों, डीपी एक्ट तोड़ने वालों, कोटपा एक्ट के अपराधियों और अन्य असामाजिक तत्वों पर निशाना साधा गया।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 'ऑपरेशन कवच 11.0' के तहत अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है। 24 नवंबर 2025 की शाम 6 बजे से लेकर 25 नवंबर 2025 की शाम 6 बजे तक चले 24 घंटे के इस बड़े अभियान में पुलिस ने 166 लोगों को गिरफ्तार किया, 627 संदिग्धों को हिरासत में लिया और 159 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 276 चालान काटे गए, 2784 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई और 48,250 रुपये नकद बरामद किए गए।
Trending Videos
12 थानों और स्पेशल यूनिट्स ने पूरा योगदान दिया
'ऑपरेशन कवच 11.0' को पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाया गया था, जिसमें नशे के सौदागरों, अवैध शराब तस्करों, हथियार रखने वालों, जुआरियों, बीएनएस का उल्लंघन करने वालों, डीपी एक्ट तोड़ने वालों, कोटपा एक्ट के अपराधियों और अन्य असामाजिक तत्वों पर निशाना साधा गया। अभियान की कमान वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी के अधीन थी, जिसमें सभी 12 थानों और स्पेशल यूनिट्स ने पूरा योगदान दिया। इनमें स्पेशल स्टाफ/वेस्ट, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड, एएटीएस/वेस्ट और टेक्निकल सर्विलांस यूनिट्स शामिल थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी कार्रवाइयों की फोटो/वीडियो रिकॉर्डिंग
ऑपरेशन के तहत कुल 71 टीमों ने हॉटस्पॉट्स, झुग्गी-झोपड़ी इलाकों, औद्योगिक क्लस्टरों, शराब की तस्करी वाली रूटों, संदिग्ध जगहों, एकांत इलाकों, रात में होने वाले अपराधों वाली जगहों और सुनसान सड़कों पर छापेमारी की। अभियान के दौरान पुलिस ने लगातार नाकाबंदी और मोबाइल गश्त की, तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया, एसएचओ और विशेष इकाइयों के बीच रीयल-टाइम समन्वय रखा, सरप्राइज छापेमारी की और रात में इलाके पर हावी रही। पारदर्शिता के लिए सभी कार्रवाइयों की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।