{"_id":"6925d86697945c40800146fb","slug":"heavy-vehicles-continue-to-ply-in-yamuna-floodplain-despite-restrictions-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-113888-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: यमुना बाढ़ क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: यमुना बाढ़ क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
-सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यह जानकारी एनजीटी को दी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दाखिल एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि यमुना के बाढ़ क्षेत्रों में भारी वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद वाहनों का आवागमन जारी है। बताया गया कि सोनिया विहार पुश्ता रोड पर रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांटों तक पहुंचने के लिए ट्रक और भारी वाहन लगातार चल रहे हैं। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आई एंड एफसी) ने एनजीटी को यह जानकारी दी है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पुश्ता रोड और एलिवेटेड तटबंध सड़क पर कई जगहों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित के बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं, फिर भी आरएमसी प्लांट मालिक इन नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। 23 अगस्त 2025 को विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण किया था, जिसमें दर्जनों ट्रक और ट्रांजिट मिक्सर प्रतिबंधित मार्ग से गुजरते पाए गए।
विभाग ने बताया कि यह इलाका यमुना नदी के बाढ़ मैदान का हिस्सा है और यहां भारी वाहनों की आवाजाही से बाढ़ सुरक्षा संरचनाओं को खतरा है। सोनिया विहार और सभापुर जैसे घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों में भारी प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है। मामला पिछले साल अप्रैल में सभापुर एक्सटेंशन के एक निवासी की ओर से दायर याचिका से शुरू हुआ था। अदालत ने उस समय मामले की जांच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को सौंपी थी और याचिका निपटा दी थी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दाखिल एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि यमुना के बाढ़ क्षेत्रों में भारी वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद वाहनों का आवागमन जारी है। बताया गया कि सोनिया विहार पुश्ता रोड पर रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांटों तक पहुंचने के लिए ट्रक और भारी वाहन लगातार चल रहे हैं। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आई एंड एफसी) ने एनजीटी को यह जानकारी दी है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पुश्ता रोड और एलिवेटेड तटबंध सड़क पर कई जगहों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित के बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं, फिर भी आरएमसी प्लांट मालिक इन नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। 23 अगस्त 2025 को विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण किया था, जिसमें दर्जनों ट्रक और ट्रांजिट मिक्सर प्रतिबंधित मार्ग से गुजरते पाए गए।
विभाग ने बताया कि यह इलाका यमुना नदी के बाढ़ मैदान का हिस्सा है और यहां भारी वाहनों की आवाजाही से बाढ़ सुरक्षा संरचनाओं को खतरा है। सोनिया विहार और सभापुर जैसे घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों में भारी प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है। मामला पिछले साल अप्रैल में सभापुर एक्सटेंशन के एक निवासी की ओर से दायर याचिका से शुरू हुआ था। अदालत ने उस समय मामले की जांच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को सौंपी थी और याचिका निपटा दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन