Delhi: 'AAP नेताओं की नहीं जनता की पार्टी है...' आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल का संदेश
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है। ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है।'
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस के अवसर पर, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और सभी आम नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'आप' नेताओं की पार्टी नहीं, बल्कि जनता की पार्टी है।
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है। ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है। चौपालों से लेकर सड़कों तक हमारे वॉलंटियर्स ने दिन-रात मेहनत करके बदलाव की लौ जलाई है।
आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है।
ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है। चौपालों से लेकर सड़कों तक हमारे वॉलंटियर्स ने… pic.twitter.com/wLJJItQx6i— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2025
आज जो भी उपलब्धियां हैं, वो जनता के विश्वास और हमारे सिपाहियों की तपस्या का परिणाम हैं। हम वादा करते हैं। सच्चाई, ईमानदारी और देशसेवा का ये सफर और भी मजबूती से आगे बढ़ेगा। आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।'