सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   black friday sale history origin reason name explained amazon flipkart deals

Black Friday Sale: क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल, आखिर क्यों जोड़ दिया गया 'काले दिन' से इसका नाम? जानिए पूरा सच

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 06:46 PM IST
सार

Black Friday Sale 2025: ब्लैक फ्राइडे सेल आज पूरी दुनिया में जबरदस्त धमाका मचाती है। भारी डिस्काउंट, शॉपिंग मॉल्स में भीड़भाड़ और ऑनलाइन डील्स के बीच कई लोग इसके नाम की असली वजह नहीं जानते। तो चलिए जानते हैं ब्लैक फ्राइडे सेल इतना पॉपुलर क्यों है।

विज्ञापन
black friday sale history origin reason name explained amazon flipkart deals
क्या होता है ब्लैक फ्राइडे सेल? - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेस्टिव ऑफर्स और डील्स तो सालभर चलते रहते हैं, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल की बात ही कुछ और है। "ब्लैक फ्राइडे सेल" का नाम सुनते ही अक्सर दिमाग में भारी डिस्काउंट, शापिंग मॉल में भीड़ और ऑनलाइन क्रैश होती वेबसाइट्स की तस्वीरें धूमने लगती हैं। यह सेल केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है और हर जगह इसका एक जैसा ही क्रेज देखने को मिलता है। 
Trending Videos


बेसब्री से होता है इस दिन का इंतजार
दुनिया भर के करोड़ों लोग ब्लैक फ्राइडे सेल का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन आखिर सेल के इस दिन से साथ "ब्लैक" जैसा काला नाम क्यों जोड़ा गया (What Is Black Friday Sale) और इसकी शुरुआत कैसे हुई? क्या आपने कभी ये सोचा है? अगर नहीं, तो चलिए आज ब्लैक फ्राइडे सेल के बारे में जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई

थैंक्सगिविंग के अगले दिन होती है शुरुआत
अगर ब्लैक फ्राइडे के इतिहास को देखें तो इसकी जड़ें अमेरिका से जुड़ी हैं। यह हर साल नवंबर के चौथे शुक्रवार को होता है, जो थैंक्सगिविंग (नवंबर के चौथे गुरुवार) के अगले दिन पड़ता है। थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) अमेरिका में एक बड़ा फेस्टिवल है, जो पारंपरिक रूप से क्रिसमस की खरीदारी के मौसम की अनौपचारिक शुरुआत का प्रतीक है और इस दिन खुदरा विक्रेता (retailers) भारी छूट देते हैं।

black friday sale history origin reason name explained amazon flipkart deals
ऑनलाइन बढ़ा Black Friday सेल का चलन - फोटो : AI
"ब्लैक फ्राइडे" शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1950 के दशक में फिलाडेल्फिया में पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया था, जो थैंक्सगिविंग के बाद शहर में उमड़ने वाली भारी भीड़, ट्रैफिक जाम और अराजकता को दर्शाने के लिए एक नकारात्मक अर्थ में किया गया था। 1980 के दशक में, खुदरा विक्रेताओं ने इस शब्द को एक सकारात्मक अर्थ दिया, जिसमें बताया गया कि यह वह दिन है जब स्टोर "लाल (घाटे)" से "काले (लाभ)" में चले जाते हैं, जिससे दुकानदारों को भारी मुनाफा होता है।

यह भी पढ़ें: खतरे में Samsung की कुर्सी! 2025 में एपल बन सकता है नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

ऑनलाइन बढ़ा Black Friday डील्स का चलन
हालांकि, इसकी शुरुआत ऑफलाइन रिटेलर्स और स्टोर्स से हुई थी, लेकिन आधुनिक युग में इसका क्रेज अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्मस पर ज्यादा देखा जाता है। दुनिया भर के खुदरा विक्रेता इस दिन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी छूट और धमाकेदार डील्स ऑफर करते हैं। लाखों खरीदार बेहतरीन सौदों के लिए दुकानों पर उमड़ पड़ते हैं या ऑनलाइन खरीदारी करते हैं।

कई प्रोडक्ट्स पर मिलते हैं Black Friday ऑफर
इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट सेगमेंट पर ग्राहकों को भारी छूट मिलती है। इममें इलेक्ट्रॉनिक्स (स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज), फैशन, सौंदर्य उत्पाद, घरेलू उपकरण और बहुत कुछ शामिल हैं। मूल रूप से अमेरिकी से शुरु हुआ ब्लैक फ्राइडे सेल को अब एक दुनिया भर में अपनाया जा रहा है, जिसमें भारत सहित दुनिया भर के देश ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर इस सेल की मेजबानी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed