सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google aluminium os to be first android operating system for personal computers details

Aluminium OS: स्मार्टफोन के बाद PC मार्केट में भी Google जमाएगा रंग! जल्द लॉन्च करेगा पहला Android OS

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 04:24 PM IST
सार

First Android OS For PC: गूगल ने पीसी मार्केट में कदम रखने की तैयारी तेज कर दी है। कंपनी एक नए AI-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Aluminium OS पर काम कर रही है, जिसे लैपटॉप और डेस्कटॉप जैसे पारंपरिक कंप्यूटर्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है।

विज्ञापन
google aluminium os to be first android operating system for personal computers details
पीसी के लिए गूगल लॉन्च करेगा ओएस - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल एक बार फिर पारंपरिक पीसी मार्केट में एंट्री लेने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, कार और XR डिवाइसों के बाद अब कंपनी डेस्कटॉप कंप्यूटर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म की खोज कर रही है। कई वर्षों से एंड्रॉयड की क्षमताओं को अलग-अलग डिवाइस कैटेगरी तक बढ़ाने के बावजूद, पीसी सेगमेंट अब तक गूगल की पहुंच से दूर रहा है। लेकिन ताजा संकेत बताते हैं कि यह स्थिति जल्द बदल सकती है।
Trending Videos


क्या सच में आ रहा है नया Desktop OS?
Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने हाल ही में LinkedIn पर एक दिलचस्प जॉब लिस्टिंग पोस्ट की है, जिससे कंपनी के नए मिशन का संकेत मिलता है। इस पोस्ट के मुताबिक, कंपनी एंड्रॉयड, लैपटॉप और टैबलेट सेक्शन के लिए सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर की हायरिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने नए प्लेटफॉर्म Aluminium OS के लिए यह हायरिंग कर रही है। गूगल ने इसे एंड्रॉयड आधारित और AI-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: गूगल मीट हुआ डाउन तो आई Memes की बाढ़! ऑफिस जाने वालों ने कहा- 'मीटिंग से मिला छुटकारा'

गूगल इससे पहले भी ChromeOS के जरिए पारंपरिक PCs में जगह बनाने की कोशिश कर चुकी है। हालांकि, ChromeOS ने एजुकेशन और बजट सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाई, लेकिन यह Windows और macOS का विकल्प नहीं बन सका। पिछले दिनों Snapdragon समिट के दौरान गूगल और Qualcomm ने मोबाइल और डेस्कटॉप कंप्यूटिंग के लिए पार्टनरशिप की घोषणा की थी। अब Aluminium OS की मौजूदगी उसी दिशा में बढ़ता कदम मानी जा रही है।

AI होगी सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत
रिपोर्ट बताती है कि Aluminium OS गूगल के Gemini AI टूल्स के साथ गहरा इंटीग्रेशन लेकर आ सकता है। आज कई प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स में Gemini ऑन-डिवाइस AI क्षमताएं उपलब्ध हैं, लेकिन बैटरी और मेमोरी सीमाओं के कारण वे पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते। डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर आने से AI फीचर्स और भी अधिक शक्तिशाली और तेज हो सकते हैं।

जॉब लिस्टिंग में यह भी लिखा है कि चयनित उम्मीदवार ChromeOS और Aluminium OS दोनों के लिए रोडमैप तैयार करेगा। इसमें लैपटॉप, डिटैचेबल्स, टैबलेट्स और मिनी-पीसी जैसी विभिन्न कैटेगरीज शामिल होंगी। डिवाइस लाइनअप में Chromebook, Chromebook Plus और कई Aluminium OS वेरिएंट शामिल होने की बात कही गई है, जो एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक फैले होंगे।

यह भी पढ़ें: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई

ChromeOS के साथ चलेगा या उसे रिप्लेस करेगा?
रिपोर्ट संकेत देती है कि फिलहाल ChromeOS और Aluminium OS एक साथ मौजूद रहेंगे। दोनों सिस्टम एक दूसरे के पूरक की तरह काम कर सकते हैं और भविष्य में संभव है कि गूगल इनके कुछ कंपोनेंट्स को मर्ज कर दे। अगर गूगल इस दिशा में आगे बढ़ता है तो पारंपरिक PC मार्केट में Android की एक नई भूमिका तय होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed