{"_id":"6926ea5a15b96f91d60e084a","slug":"apple-to-overtake-samsung-global-smartphone-market-2025-iphone-17-demand-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Research: खतरे में Samsung की कुर्सी! 2025 में एपल बन सकता है नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Research: खतरे में Samsung की कुर्सी! 2025 में एपल बन सकता है नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:24 PM IST
सार
Apple vs Samsung: काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग का वर्षों पुराना नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड का ताज अब खतरे में है। iPhone 17 सीरीज की जबरदस्त बिक्री और वैश्विक अपग्रेड साइकिल की वजह से 2025 में एपल मार्केट लीडर बन सकता है।
विज्ञापन
1 of 6
सैमसंग vs एपल (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
Link Copied
दुनिया के नंबर-1 स्मार्टफोन निर्माता के तौर पर सैमसंग का लंबे समय से कायम दबदबा अब कमजोर पड़ता दिख रहा है। Counterpoint Research की नई रिपोर्ट बताती है कि 2025 में एपल सैमसंग को पछाड़कर ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में शीर्ष स्थान हासिल कर सकता है। iPhone 17 सीरीज की रिकॉर्ड तोड़ मांग और तेजी से बढ़ रही अपग्रेड साइकिल को इसकी सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है।
Trending Videos
2 of 6
Apple iPhone 17 Pro Max
- फोटो : Apple
iPhone 17 सीरीज ने बदल दी मार्केट की तस्वीर
रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में एपल की iPhone शिपमेंट में 10% की बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं सैमसंग सिर्फ 4.6% की ग्रोथ के साथ अपनी बढ़त बनाए रखने में नाकाम रह सकता है। अगर अनुमान सही साबित हुए, तो 2025 के अंत तक एपल 19.4% ग्लोबल मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 ब्रांड बन जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
iPhone 17
- फोटो : iPhone 17
मार्केट ग्रोथ से कहीं आगे रही Apple
iPhone 17 सीरीज ने लॉन्च के पहले ही महीने में 22% की शानदार वृद्धि दर्ज की, जबकि बाजार कुल मिलाकर लगभग 3% गिरावट में रहा। Counterpoint की एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि अक्टूबर में एपल की बिक्री 37% बढ़ी, जो बाकी मार्केट की 8% ग्रोथ से कहीं आगे है। विशेष रूप से iPhone 17 Pro और 17 Pro Max की शुरुआती मांग ने एपल के प्रदर्शन को नई ऊंचाई दी है। iPhone Air की सामान्य प्रतिक्रिया भी कंपनी की रफ्तार को धीमा नहीं कर पाई।
4 of 6
Samsung Galaxy Z Fold 4
- फोटो : Samsung
महामारी के समय खरीदे गए फोन अब अपग्रेड होने को तैयार
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में एक बड़ा अपग्रेड साइकिल शुरू हो चुका है। महामारी के दौरान खरीदे गए करोड़ों स्मार्टफोन अब रिप्लेसमेंट के लिए तैयार हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा एपल को मिल रहा है। Counterpoint के अनुसार 2023 से 2025 के बीच 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड iPhone बेचे गए, जिससे विशाल यूजर बेस तैयार हुआ है, जो जल्दी ही नए मॉडल की ओर शिफ्ट हो सकता है।
विज्ञापन
5 of 6
Samsung की नई रणनीति
- फोटो : Samsung
Apple को रोकने के लिए Samsung की नई रणनीति
हालांकि सैमसंग 2025 में नए फोल्डेबल्स, मिड-रेंज अपग्रेड और AI-संचालित फीचर्स लेकर आ रहा है, लेकिन विश्लेषक मानते हैं कि एपल का यह उभार आने वाले कई वर्षों तक जारी रहेगा। Counterpoint का अनुमान है कि एपल कम से कम 2029 तक नंबर-1 पोजिशन पर बना रहेगा। इसमें भविष्य के लॉन्च- जैसे पहला फोल्डेबल iPhone और अफवाहों में चल रहा iPhone 17e की भी अहम भूमिका होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।