{"_id":"6926b1438984ed661900ead9","slug":"hp-cut-6000-jobs-apple-eliminate-as-many-positions-find-out-why-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"IT Job Crisis: एचपी में 6000 कर्मचारियों की छंटनी, एपल भी इतने पद खत्म करने की तैयारी में, जानें क्या है वजह","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
IT Job Crisis: एचपी में 6000 कर्मचारियों की छंटनी, एपल भी इतने पद खत्म करने की तैयारी में, जानें क्या है वजह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:28 PM IST
सार
HP Layoff: एचपी 2028 तक बड़ी छंटनी की तैयारी में है। कंपनी करीब चार से छह हजार कर्मचारियों के पद खत्म करने वाली है। जानें, क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में छंटनी की लहर लगातार तेज होती जा रही है। अब एचपी व एपल दोनों ने बड़े पैमाने पर पद खत्म करने की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में एआई ड्रिवन बिजनेस मॉडल के कारण यह संकट और ज्यादा हो सकता है।
Trending Videos
टेक कंपनी HP Inc. ने घोषणा की है कि वह 2028 तक वैश्विक स्तर पर 4,000 से 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। कंपनी का कहना है कि यह कदम ऑपरेशंस को आसान बनाने, प्रोडेक्ट डेवलेमेंट को तेज करने व कस्टमर सपोर्ट व प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए एआई को बड़े स्तर पर अपनाने की प्लानिंग का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Tech Layoff: AI नहीं है असली विलेन, जानिए क्यों Amazon, TCS और Microsoft ने काटे हजारों जॉब्स
दो हजार से ज्यादा कर्मचारी निकलें
एचपी के सीईओ एनरिक लोरेस ने बताया कि छंटनी का सीधा असर प्रोडेक्ट डेवलपमेंट, इंटरनल ऑपरेशन व कस्टमर सपोर्ट टीमों पर पड़ेगा। कंपनी अगले तीन वर्षों में करीब एक बिलियन डॉलर लागत की बचत होने का अनुमान लगा रही है। जबकि एचपी इस साल की शुरुआत में ही अपनी पूर्व घोषित री-स्ट्रक्चरिंग के तहत दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुका है।
एपल ने भी चुपचाप की छंटनी
इसी हफ्ते Apple Inc. ने भी बिना ज्यादा शोर-शराबे के सेल्स टीम में छंटनी की है। कंपनी ने बिजनेस, स्कूल, सरकारी एजेंसियों के सेगमेंट से जुड़े दर्जनों सेल्स रोल खत्म कर दिए हैं। रिपोर्टस के अनुसार, अकाउंट मैनेजर्स, ब्रीफिंग सेंटर में प्रोडेक्ट डेमाे संभालने वाले स्टाफ पर पड़ा है।
दूसरों पदों पर करें आवेदन
एपल ने यह तो बताया कि बदलाव कस्टमर कनेक्शन बेहतर करने के लिए किया गया है, लेकिन प्रभावित कर्मचारियों की सटीक संख्या अभी भी सार्वजनिक नहीं की गई है। एपल का यह भी कहना है कि जिनको इससे फर्क पड़ रहा है वो किसी और रोल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई रिपोर्टस में कहा गया है कि एपल अपनी ज्यादा सेल्स थर्ड-पार्टी रीसेलर्स को ट्रांसफर करने की तैयारी में है। इससे इन हाउस खर्च कम हो सकता है।
ये भी पढ़े: Porter Layoffs: पोर्टर में 350 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की खबर, कंपनी ने बताया क्यों लिया फैसला
11 महीनों में 1,114,124 पदों की छंटनी
Layoff.fyi के आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर में 21 कंपनियों ने 18510 कर्मचारियों की नौकरी छीन ली। अमेजन ने अकेले ही 14,000 कॉर्पोरेट जॉब्स काटने की तैयारी कर रहा है। नवंबर में अब तक 20 टेक कंपनियों ने 4,545 कर्मचारियों को निकाल दिया है। सिनोप्सिस ने दो हजार कर्मचारियों (10% वर्कफोर्स) को एक झटके में निकाल दिया। इस साल अब तक 237 टेक कंपनियां ग्यारह लाख चौदह हजार एक सौ चौबीस लोगों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि आने वाले समय में सेल्स, कस्टमर सपोर्ट, डेवलमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में बड़ी नौकरी कटौती देखने को मिल सकती है।