सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google meet down outage hilarious memes reaction on x india users report

Google Meet Outage: गूगल मीट हुआ डाउन तो आई Memes की बाढ़! ऑफिस जाने वालों ने कहा- 'मीटिंग से मिला छुटकारा'

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 01:21 PM IST
सार

Google Meet Outage Sparks Meme Fest On X: गूगल मीट अचानक ठप होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। देशभर में हजारों यूजर्स मीटिंग जॉइन नहीं कर पाए, जिसके बाद कई कर्मचारियों ने X पर आउटेज का जश्न मनाते हुए मजेदार पोस्ट शेयर किए।

विज्ञापन
google meet down outage hilarious memes reaction on x india users report
गूगल मीट हुआ डाउन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल की लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सर्विस Google Meet मंगलवार को अचानक ठप पड़ गई, जिससे देशभर के यूजर्स मीटिंग में शामिल नहीं हो सके। लॉगिन से लेकर जॉइन लिंक पर क्लिक करने तक, हर जगह एरर दिखाई दिया। जैसे ही यूजर्स को समस्या का पता चला, सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ऑफिस कर्मचारियों ने इसे अनचाहा लेकिन स्वागतयोग्य ब्रेक बताते हुए X पर फनी मीम्स और चुटीले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
गूगल मीट अक्सर कंपनियों और टीमों के बीच संपर्क का प्रमुख साधन है। ऐसे में अचानक आए इस आउटेज ने सभी को चौंका दिया, लेकिन कर्मचारियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “Google Meet down, yay!”, वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, “गूगल मीट सबके लिए डाउन है, लेकिन मेरी कंपनी "Teams" यूज करती है?”
विज्ञापन
विज्ञापन


एक और यूजर ने तंज कसा, “Google Meet मेरे वर्क मोटिवेशन से पहले क्रैश हो गया।” वहीं चौथे ने लिखा, “दुर्भाग्य से इनकॉग्निटो मोड में यह ठीक काम कर रहा है।” इन पोस्ट्स ने कुछ ही मिनटों में वायरल होते हुए मीम्स की पूरी फौज खड़ी कर दी।





Downdetector पर बढ़ती शिकायतें
रियल-टाइम आउटेज मॉनिटरिंग साइट Downdetector के अनुसार लगभग 67% यूजर्स ने गूगल मीट वेबसाइट पर समस्या की रिपोर्ट की, जबकि 32% लोगों को सर्वर कनेक्टिविटी का मुद्दा झेलना पड़ा। शिकायतों में तेजी से बढ़ोतरी देखते ही साफ हो गया कि यह आउटेज काफी बड़े स्तर पर असर डाल रहा है।

भारत के किन शहरों में दिखा असर?
Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कई बड़े शहरों से यूजर्स गूगल मीट के डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर यूजर्स दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, मदुरै, बेंगलुरु और चेन्नई से हैं। कई यूजर्स लगातार रिफ्रेश करते रहे, लेकिन उन्हें मीटिंग जॉइन करने में सफलता नहीं मिली।

क्या है Google Meet?
Google Meet एक लोकप्रिय वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग वर्क मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस, वर्चुअल ट्रेनिंग, इंटरव्यू और कई अन्य जरूरतों के लिए किया जाता है। यह 65 से अधिक भाषाओं में सपोर्ट देता है और ट्रांसलेटेड कैप्शंस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है। यूजर्स इसे मोबाइल एप, टैबलेट या वेबसाइट कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed