Google Meet Outage: गूगल मीट हुआ डाउन तो आई Memes की बाढ़! ऑफिस जाने वालों ने कहा- 'मीटिंग से मिला छुटकारा'
Google Meet Outage Sparks Meme Fest On X: गूगल मीट अचानक ठप होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। देशभर में हजारों यूजर्स मीटिंग जॉइन नहीं कर पाए, जिसके बाद कई कर्मचारियों ने X पर आउटेज का जश्न मनाते हुए मजेदार पोस्ट शेयर किए।
विस्तार
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
गूगल मीट अक्सर कंपनियों और टीमों के बीच संपर्क का प्रमुख साधन है। ऐसे में अचानक आए इस आउटेज ने सभी को चौंका दिया, लेकिन कर्मचारियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “Google Meet down, yay!”, वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, “गूगल मीट सबके लिए डाउन है, लेकिन मेरी कंपनी "Teams" यूज करती है?”
एक और यूजर ने तंज कसा, “Google Meet मेरे वर्क मोटिवेशन से पहले क्रैश हो गया।” वहीं चौथे ने लिखा, “दुर्भाग्य से इनकॉग्निटो मोड में यह ठीक काम कर रहा है।” इन पोस्ट्स ने कुछ ही मिनटों में वायरल होते हुए मीम्स की पूरी फौज खड़ी कर दी।
google meet crashed before my will to work did pic.twitter.com/r8gAGAgl1V
— shaz (@beatsbyshaz) November 26, 2025
Google meet is down for everyone, but my org uses "Teams"... 😑
— Keerthi (@Keerthi_InIT) November 26, 2025
Every big tech is going down this month!!!
I'M STILL WAITING FOR GCP OUTAGE!!! pic.twitter.com/lUIrgQeWbD
Downdetector पर बढ़ती शिकायतें
रियल-टाइम आउटेज मॉनिटरिंग साइट Downdetector के अनुसार लगभग 67% यूजर्स ने गूगल मीट वेबसाइट पर समस्या की रिपोर्ट की, जबकि 32% लोगों को सर्वर कनेक्टिविटी का मुद्दा झेलना पड़ा। शिकायतों में तेजी से बढ़ोतरी देखते ही साफ हो गया कि यह आउटेज काफी बड़े स्तर पर असर डाल रहा है।
भारत के किन शहरों में दिखा असर?
Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कई बड़े शहरों से यूजर्स गूगल मीट के डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर यूजर्स दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, मदुरै, बेंगलुरु और चेन्नई से हैं। कई यूजर्स लगातार रिफ्रेश करते रहे, लेकिन उन्हें मीटिंग जॉइन करने में सफलता नहीं मिली।
क्या है Google Meet?
Google Meet एक लोकप्रिय वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग वर्क मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस, वर्चुअल ट्रेनिंग, इंटरव्यू और कई अन्य जरूरतों के लिए किया जाता है। यह 65 से अधिक भाषाओं में सपोर्ट देता है और ट्रांसलेटेड कैप्शंस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है। यूजर्स इसे मोबाइल एप, टैबलेट या वेबसाइट कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।