Google Meet Outage: गूगल मीट भी बना इंटरनेट आउटेज का शिकार, कई यूजर्स को मीटिंग जॉइन करने में परेशानी
वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग के लिए लोकप्रिय प्लेटफॉर्म गूगल मीट में आउटेज हुआ है। कई यूजर्स ने बताया कि वे मीटिंग जॉइन नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हुआ है। जिसके बाद Downdetector पर 981 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं।
विस्तार
2025 को इंटरनेट आउटेज का साल कहा जा रहा है और इसी कड़ी में अब गूगल मीट का नाम भी इसमें जुड़ गया है। गूगल मीट वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। प्लेटफार्म ने भारत में बुधवार को अचानक काम करना बंद कर दिया। कई लोगों ने बताया कि वो मीटिंग जॉइन नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हुआ।
Downdetector पर 981 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, सुबह 11:49 बजे तक भारत में 981 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या के बारे में रिपोर्ट किया। यानी बड़ी संख्या में लोगों को इस आउटेज का असर झेलना पड़ा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
जैसे ही दिक्कत शुरू हुई, कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपने अनुभव साझा करने लगे। कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं इस तरह थीं-
- "गूगल मीट मेरे काम करने की इच्छा से पहले ही क्रैश हो गया"
- "हमारे पूरे ऑफिस में गूगल मीट डाउन है, लेकिन मेरे लिए नहीं"
- "गूगल मीट डाउन है!! आखिर इस महीने हर बड़ी टेक कंपनी को क्या हो रहा है"
इन पोस्ट्स से साफ है कि समस्या काफी तेजी से चर्चा का विषय बन गई।
इंटरनेट आउटेज से हाल ही में बड़े प्लेटफॉर्म भी हुए थे प्रभावित
इससे पहले भी इंटरनेट आउटेज के कारण कई बड़ी बेवसाइट्स प्रभावित हुई थीं। इन वेबसाइट्स में एक्स, कैनवा और चैटजीपीटी शामिल हैं जो कुछ समय के लिए बंद हो गई थीं। एक हफ्ते पहले क्लाउडफेयर में समस्या के कारण कई बेवसाइट्स ने काम करना बंद कर दिया था। बाद में समस्या का निस्तारण कर लिया गया। लेकिन क्लाउडफेयर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने माना कि इस दिक्कत ने बड़े पैमाने पर इंटरनेट ट्रैफिक को प्रभावित किया।
अभी की स्थिति
गूगल मीट की इस खराबी को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही समस्या को ठीक कर देगी। ताकि यूजर्स दोबारा बिना रुकावट के मीटिंग्स जॉइन कर सकें। अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रहे थे, तो आप अकेले नहीं थे, सैकड़ों यूजर्स इसी परेशानी से जूझ रहे थे।