Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के ही-मैन अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की विरासत, कारोबार में भी दिखाया समझ का कमाल
Dharmendra Networth: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र 450 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उन्होंने अपने लंबे करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया और 450 करोड़ रुपये से अधिक का अंपायर खड़ा किया। बॉलीवुड के वीरू सिनेमा के साथ-साथ अपनी कारोबारी समझ के लिए भी जाने जाते थे। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल के धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे और अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके जाने से पूरे देश में शोक की लहर है। फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि उनका पसंदीदा सितारा अब उनके बीच नहीं है। धर्मेंद्र अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय थे और उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अगले महीने रिलीज होने वाली है।
कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र 450 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उन्होंने अपने लंबे करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया और 450 करोड़ रुपये से अधिक का अंपायर खड़ा किया। इसके अलावा उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस, हॉस्पिटल और अन्य क्षेत्रों में निवेश किया था। उनका मशहूर रेस्टोरेंट ‘गरम धरम’ और करनाल हाइवे पर स्थित ‘हीमैन’ रेस्टोरेंट उनकी बिजनेस की समझ के उदाहरण हैं।
ये भी पढ़ें: Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के निधन से इंडस्ट्री में मातम, हीमैन के अंतिम संस्कार में पहुंचे सेलेब्स
आलीशान फार्महाउस
धर्मेंद्र का फार्महाउस खंडाला के लोनावाला में 100 एकड़ में फैला हुआ है, इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस फार्महाउस में स्वीमिंग पूल, एक्वा थैरेपी जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। धर्मेंद्र यहां अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते थे। उनके बेटे बॉबी देओल ने बताया था कि माता-पिता को फार्महाउस का शांत माहौल पसंद है।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र का निधन: फगवाड़ा की गलियों में बीता था वीरू का बचपन, रामलीला में नहीं मिला था रोल; दोस्तों ने बताए किस्से
लग्जरियस गाड़ियों का शौक
धर्मेंद्र को लग्जीरियस गाड़ियों का शौक था। उनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी महंगी कारें शामिल थीं। हालांकि उनकी फेवरेट कार 65 साल पुरानी फिएट थी।
ये भी पढ़ें: Dharmendra Family: धर्मेंद्र ने की दो शादियां, छह बच्चों के थे पिता; घर के आंगन में खेलते हैं 13 नाती-पोते
अन्य प्रॉपर्टी और निवेश
धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र में 17 करोड़ रुपये की एक और प्रॉपर्टी थी। इसके अलावा उन्होंने कलनरी से लेकर हेल्थकेयर सेक्टर तक में निवेश किया था। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र अक्सर अपने फार्महाउस की झलक फैंस को दिखाते रहते थे।