सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google Gemini 3 changing thinking tech leaders, learn about its features

Gemini AI: टेक लीडर्स बन गए Google Gemini 3 के फैन, जानिए क्यों चर्चा में है ये नया AI मॉडल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Wed, 26 Nov 2025 05:38 PM IST
सार

Google AI Model: Gemini 3 सिर्फ एक एआई मॉडल नहीं, बल्कि यह टेक लीडर्स की सोच व पसंद बदल रहा है। लॉन्च के एक हफ्ते में ही दुनिया के बड़े सीईओ व एआई रिसर्चर्स इसे AI का नया बेंचमार्क बता रहे हैं।

विज्ञापन
Google Gemini 3 changing thinking tech leaders, learn about its features
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल के अब तक के सबसे एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी 3 के लान्चिंग के बाद टेक की दुनिया में तहलका मचा दिया है। 18 नवंबर को रिलीज हुआ यह मॉडल अपने पिछले वर्जन जेमिनी 2.5 से काफी अपडेटेड है। गूगल इसे इंटेलिजेंस के नए युग की शुरुआत मान रहा है।Gemini 3 की खासियत यह है कि यह  कठिन सवालों को आसानी से समझता है और सवाल के पीछे का कॉन्टेक्स्ट पकड़ता है। कम प्रॉम्प्ट में तेज व शॉर्प जवाब देता है। मल्टीमॉडल जैसे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, लॉजिक व रीजनिंग सब में सक्षम है।

Trending Videos


यही वजह है कि यह मॉडल शुरुआत से ही Google के सर्च प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट किया गया है, जो कंपनी के भरोसे को दिखाता है।सेल्सफोर्स के सीईओ बेनिओफ ने कहा कि वह पिछले 3 साल से रोजाना ChatGPT इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब Gemini 3 पर शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह छलांग कमाल की है। रीजनिंग, स्पीड, इमेज, वीडियो सब कुछ तेज और शार्प है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Google Meet Outage: गूगल मीट हुआ डाउन तो आई Memes की बाढ़! ऑफिस जाने वालों ने कहा- 'मीटिंग से मिला छुटकारा'

मैथ, रीजनिंग में बड़ी छलांग
बॉक्स के सीईओ एरॉन लेवी के अनुसार, जेमिनी 3 प्रो रीजनिंग, मैथ, लॉजिक, एनालिटिकल कैपेबिलिटी में अपने पिछले वर्जन से 22 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है। उनका कहना है कि यह मॉडल हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। मशहूर AI रिसर्चर आंद्रेज कार्पेथी का कहना है कि Gemini 3 बेहतरीन पर्सनैलिटी, अच्छा ह्यूमर, मजबूत राइटिंग स्टाइल, कोडिंग में शानदार के साथ डेली ड्राइवर बनने की क्षमता रखता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मॉडल के ट्रेनिंग डेटा 2024 तक सीमित होने की वजह से यह 2025 को मानने में हिचकिचा रहा था।

ये भी पढ़े: Google Meet Outage: गूगल मीट भी बना इंटरनेट आउटेज का शिकार, कई यूजर्स को मीटिंग जॉइन करने में परेशानी

AI का नया स्टैंडर्ड, इन्वेस्टर्स और एनालिस्ट्स
इन्वेस्टर्स और एनालिस्ट्स के अनुसार Gemini 3 स्टेट ऑफ द आर्ट एआई, AI फ्रंटियर की सीमाओं को आगे बढ़ाने वाला गूगल और उसके सर्च प्रोडेक्ट्स के लिए मजबूत बढ़त साबित होगा। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने कहा कि Gemini 3 Google के लिए  AI प्रतिद्वंदियों से एलएलएम परफॉर्मेंस गैप को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है। Gemini 3 के लॉन्च के अगले ही दिन  Alphabet के स्टॉक्स 3% ऊपर हो गए। इस साल शेयर में अब तक 55 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त और वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने हाल ही में गूगल में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। जो एआई के भविष्य पर बड़ा भरोसा दिखाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed