{"_id":"6926a79bc21991fb510e7b42","slug":"ujjain-news-doctor-saves-snake-s-life-by-performing-80-stitches-surgery-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कोबरा के सिर पर लगे 80 टांके ...और बच गई जान, क्यों सांप को बचाने एकजुट हुए लोग? जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कोबरा के सिर पर लगे 80 टांके ...और बच गई जान, क्यों सांप को बचाने एकजुट हुए लोग? जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:42 PM IST
सार
घायल सांप को तड़पता देख लोगों ने सर्प मित्रों को सूचना दी, जिन्होंने उसे रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दो घंटे में जटिल ऑपरेशन कर सांप के सिर और शरीर पर 80 टांके लगाए। सफल सर्जरी के बाद सांप अब स्वस्थ है। यह कोबरा एलापिडे परिवार और नाजा वंश से संबंधित प्रजाति का था।
विज्ञापन
कोबरा सांप की सर्जरी करते डॉक्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विक्रम नगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में चल रहे कार्य के दौरान मंगलवार को एक सांप गंभीर घायल हो गया था। घायल हालात में घूम रहे इस सांप की सूचना लोगों ने सर्प मित्रों को दी थी। उसके बाद वह घायल सांप को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे थे। वहां डॉक्टर ने सांप के सिर और पीछे की ओर 80 टांके लगाकर सांप की जान बचा ली।
Trending Videos
इन दिनों विक्रम नगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है। मंगलवार रात को जेसीबी की चपेट में आकर एक कोबरा सांप घायल हो गया। सांप घायल अवस्था में ही तड़पता हुआ इधर-उधर घूम रहा था। उसके सिर और पीछे की ओर काफी चोट लगी थी। सर्प की पीड़ा देख क्षेत्र के लोग भी विचलित हो गए। लोगों ने सर्प मित्र राहुल और मुकुल को घटना की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर उदयन मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय ले गए। वहां पशु चिकित्सक मुकेश जैन ने सांप का दो घंटे तक जटिल ऑपरेशन किया और सांप को 80 टांके लगाकर उसकी सर्जरी की गई। उसके बाद इस सांप को सर्प मित्रों को ही दे दिया गया। आपरेशन के बाद सांप स्वस्थ अवस्था में है। आपरेशन में रवि राठौर, प्रशांत परिहार और अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- क्यों उग्र हुए छात्र? रणभूमि में बदला VIT कॉलेज परिसर, बस-एंबुलेंस सब आग के हवाले; पुलिस बल तैनात
एलापिडे परिवार से संबंधित हैं यह सांप
कोबरा सांप एलापिडे परिवार से संबंधित हैं और मुख्य रूप से नाजा वंश में आते हैं। दुनिया भर में कोबरा की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कुछ सबसे प्रसिद्ध भारतीय कोबरा और किंग कोबरा हैं। किंग कोबरा बनाम सामान्य कोबरा यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि किंग कोबरा और सामान्य कोबरा अलग-अलग वंश के होते हैं। ये नाजा वंश से संबंधित हैं, ये अक्सर इंसानी आबादी वाले कृषि क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन