{"_id":"56d9e3544f1c1ba9048b4a87","slug":"blood-bank","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्लड बैंक की क्षमता 700 यूनिट, उपलब्धता नौ की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लड बैंक की क्षमता 700 यूनिट, उपलब्धता नौ की
ब्यूरो अमर उजाला, फतेहपुर
Updated Sat, 05 Mar 2016 01:05 AM IST
विज्ञापन

सदर अस्पताल की ब्लड बैंक यूनिट

Trending Videos
जिले के इकलौते सरकारी ब्लड बैंक के डीप फ्रीजर महादानियों की राह देख रहे हैं। क्षमता के सापेक्ष यहां नाममात्र ही खून है। इससे इन फ्रीजरों में हमेशा किसी न किसी ग्रुप के ब्लड की कमी रहती है। जरूरत के वक्त अक्सर ब्लड बैंक यूनिट की सेवाएं बेमानी साबित हो जाती हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में ब्लड बैंक की यूनिट सदर अस्पताल में चल रही है। यहां के तीन डीप फ्रीजर में 700 यूनिट ब्लड स्टोरेज की क्षमता है। यहां पर ट्रांजेक्शन के बदले खून उपलब्ध कराया जाता है। यहां बीपीएल श्रेणी के मरीजों व एनीमिक प्रसव पीड़िताओं को जरूर बिना किसी प्रक्रिया के खून उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले का बड़ा अस्पताल होने की वजह से हर दिन किसी न किसी गंभीर रोगी को खून की जरूरत होती है। इसके अलावा इसी अस्पताल से जुड़े जिला महिला अस्पताल में रोजाना कम से कम डेढ़ दर्जन प्रसव पीड़िताएं भर्ती होती हैं। जिनमें से एक-दो को खून की सख्त दरकार होती है।
यूं तो इस यूनिट में रक्तदान करने के लिए रजिस्टर में नामों की लंबी लिस्ट है लेकिन यह केवल नाम के लिए तैयार है। ऐसे में जरूरतमंदों को यह यूनिट सपना दिखाने का ही काम कर रही है। शुक्रवार को इस यूनिट में महज नौ यूनिट ब्लड की उपलब्धता रही। जिसमें ए, बी और ओ पाजीटिव की तीन-तीन यूनिट शामिल हैं।
निगेटिव ग्रुप का एक भी यूनिट खून नहीं है जबकि निगेटिव ग्रुप रेयर होता है। सीएमएस डॉ. एके मिश्र मानते हैं कि महादानी की कतार में खड़े होने वाले ऐन वक्त पर पीछे हट जाते हैं। जिससे हर यूनिट का खून स्टोर नहीं रह पा रहा है। जनता को चाहिए कि वह दिल में रक्तदान को लेकर जेहन में फैली भ्रांतियों को निकाल कर आगे आएं ताकि जरूरत पर उनका खून किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सके।