{"_id":"56d9e33d4f1c1b7f058b4a3d","slug":"crime-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"विंध्यावासिनी मंदिर सुरसेना में लाखों की चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
विंध्यावासिनी मंदिर सुरसेना में लाखों की चोरी
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 05 Mar 2016 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दोआबा के चोर पुलिस ही नहीं भगवान से भी बेखौफ हो चुके हैं। इसकी बानगी बृहस्पतिवार की रात सरायअकिल के सुरसेना गांव स्थित विंध्यावासिनी मंदिर में देखने को मिली। मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने मूर्ति से मुकुट, मंगलसूत्र, नथिया, बिंदी, झुमका समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का गहना पार कर दिया। घटना से सनसनी मच गई। सूचना पर सीओ, एसओ और डॉग स्कवॉयड टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुजारी की तहरीर पर रिपोर्ट लिखकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
सरायअकिल थाना क्षेत्र के सुरसेना गांव के बाहर पुराना विंध्यावासिनी देवी का मंदिर है। सार्वजनिक भूमि पर बने मंदिर में सुरसेना ही नहीं आसपास के अन्य गांवों के लोग देवी दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। बृहस्पतिवार की रात मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे बेखौफ चोरों ने मूर्ति से चांदी का मुकुट, सोने की कील, दो मंगलसूत्र, बिंदिया, नथिया, एक जोड़ी मंगलसूत्र आदि गहने पार कर दिए। सुबह गांव के राज नारायण द्विवेदी का बेटा मंदिर की सफाई के लिए गया, तो दरवाजा टूटा और मूर्ति से मुकुट समेत सारे गहने गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने मंदिर में चोरी होने की जानकारी गांववालों को दी, तो ग्रामीण भी स्तब्ध रह गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से गांववालों मेें आक्रोश फैल गया। मंदिर में चोरी की सूचना से पुलिस के भी होश उड़ गए। मौके पर सीओ चायल, एसओ सरायअकिल के साथ फील्ड यूनिट और डॉग स्कवॉयड टीम पहुंची। सीओ ने मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ करके घटना की जानकारी ली। घंटों पुलिस और डॉग स्कवॉयड की टीम चोरों का सुराग लगाने में परेशान रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसओ सरायअकिल ने बताया कि रिपोर्ट लिखकर चोरों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि घटना नशेड़ी उचक्कों की करतूत हो सकती है।

Trending Videos
सरायअकिल थाना क्षेत्र के सुरसेना गांव के बाहर पुराना विंध्यावासिनी देवी का मंदिर है। सार्वजनिक भूमि पर बने मंदिर में सुरसेना ही नहीं आसपास के अन्य गांवों के लोग देवी दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। बृहस्पतिवार की रात मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे बेखौफ चोरों ने मूर्ति से चांदी का मुकुट, सोने की कील, दो मंगलसूत्र, बिंदिया, नथिया, एक जोड़ी मंगलसूत्र आदि गहने पार कर दिए। सुबह गांव के राज नारायण द्विवेदी का बेटा मंदिर की सफाई के लिए गया, तो दरवाजा टूटा और मूर्ति से मुकुट समेत सारे गहने गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने मंदिर में चोरी होने की जानकारी गांववालों को दी, तो ग्रामीण भी स्तब्ध रह गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से गांववालों मेें आक्रोश फैल गया। मंदिर में चोरी की सूचना से पुलिस के भी होश उड़ गए। मौके पर सीओ चायल, एसओ सरायअकिल के साथ फील्ड यूनिट और डॉग स्कवॉयड टीम पहुंची। सीओ ने मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ करके घटना की जानकारी ली। घंटों पुलिस और डॉग स्कवॉयड की टीम चोरों का सुराग लगाने में परेशान रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसओ सरायअकिल ने बताया कि रिपोर्ट लिखकर चोरों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि घटना नशेड़ी उचक्कों की करतूत हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन