सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   court

साक्ष्य के लिए जेल अधीक्षक कोर्ट में तलब

mau, bearu Updated Sat, 05 Mar 2016 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को अपर जिला जज कोर्ट नंबर तीन राजीव गोयल के कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान जेल अधीक्षक गोरखपुर शिवकुमार शर्मा रजिस्ट्रर के साथ कोर्ट में उपस्थित हुए। जिनका बचाव पक्ष के अधिवक्ता दारोगा सिंह व लियाकत अली तथा अन्य ने कोर्ट में बयान कराया। इसके बाद जेल अधीक्षक से  सहायक शासकीय अधिवक्ता दयाशंकर राय ने जिरह की।
Trending Videos



 जिरह पूरी होने के बाद बचाव पक्ष से जेल अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को तथा अभियोजन की ओर से जेल अधीक्षक मऊ को बंदी दाखिल रजिस्ट्रर-एक नवंबर 2009 के साथ तलब करने के लिए अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद एडीजे ने बचाव पक्ष की ओर से जेल अधीक्षक को तलब करने का प्रार्थना खारिज कर दिया। अभियोजन की ओर से जेल अधीक्षक मऊ को साक्ष्य के लिए तलब करने का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। तथा साक्ष्य के लिए 16 मार्च की तिथि तय की।
विज्ञापन
विज्ञापन



मामला शहर कोतवाली क्षेत्र  का है। ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह को लक्ष्य कर29 अगस्त 2009 को गाजीपुर तिराहे के पास हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। अजय की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गोलियां लगने से राजेश राय व चालक  शब्बीर घायल हो गए। बाद में राजेश राय की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। 


घटना के बावत  हरेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपियों के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज  हुई। मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने सदर विधायक मुख्तार अंसारी, हनुमान  पांडेय, संतोष सिंह, उमेश सिंह, अनुज कन्नौजिया, राजू कन्नौजिया सहित 11  लोगों के विरुद्व आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया था। 
इस मामले में पत्रावली सफाई साक्ष्य के लिए कोर्ट ने शनिवार की तिथि नियत की थी। 


विधायक मुख्तार अंसारी को शनिवार को अदालत में हाजिर होना था। उनकी पेशी के मद्देनजर कचहरी परिसर में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कचहरी जाकर खुद सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया था। हालांकि जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को कोर्ट में नहीं पेश किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed