Morena: कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे किसान को आया हार्ट अटैक, CPR देकर कलेक्टर ने गाड़ी से अस्पताल भिजवाया
MP News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि त्वरित उपचार के बाद अब धर्मेंद्र सिंह तोमर की स्थिति ठीक है और एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
विस्तार
अंबाह तहसील में निरीक्षण के दौरान बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जमीन विवाद की शिकायत लेकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के पास पहुंचे बुजुर्ग धर्मेंद्र सिंह तोमर की स्थिति अचानक बिगड़ गई। शिकायत रखते-रखते उन्हें तेज घबराहट होने लगी और कुछ ही सेकंड में वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग स्थिति समझ नहीं पाए, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीण, कर्मचारी और मौके पर मौजूद डॉक्टर प्रमोद शर्मा हरकत में आ गए। डॉक्टर ने CPR देकर धड़कनें सामान्य करने की कोशिश की। कलेक्टर जांगिड़ ने समय गंवाए बिना तहसीलदार की सरकारी गाड़ी मंगवाई और बुजुर्ग को अंबाह अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी रहा।
पढ़ें: अवैध शराब नहीं मिली तो भड़के ग्रामीण, आबकारी अधिकारी ने निकाली रिवॉल्वर; लोग बोले- क्या हम आतंकवादी हैं?
अंबाह में पदस्थ डॉक्टर प्रमोद शर्मा ने बताया कि मौके पर तुरंत CPR और फर्स्ट-एड दिया गया, जिससे मरीज को स्थिर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जा सका। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि त्वरित उपचार के बाद अब धर्मेंद्र सिंह तोमर की स्थिति ठीक है और एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद जैसे मुद्दे कई बार तनाव को इतना बढ़ा देते हैं कि सेहत प्रभावित होने लगती है। प्रशासन की तत्परता और डॉक्टरों की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.