{"_id":"6926ccbcccb3f8263a07ceef","slug":"sehore-horror-shocks-madhya-pradesh-hindu-community-protests-demands-death-penalty-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP: छह वर्षीय बच्ची से दरिंदगी का मामला, पांच दिन से फरार आरोपी...विरोध में सीहोर बंद; जनता बोली- न्याय चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: छह वर्षीय बच्ची से दरिंदगी का मामला, पांच दिन से फरार आरोपी...विरोध में सीहोर बंद; जनता बोली- न्याय चाहिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:19 PM IST
सार
MP Crime: छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की दरिंदगी पर सीहोर में उबाल फूट पड़ा। शहर बंद रहा, रैली निकली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर आरोपी सलमान की तुरंत गिरफ्तारी और मृत्युदंड की मांग की गई। बच्ची भोपाल AIIMS में जीवन-मौत से जूझ रही है।
विज्ञापन
प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म ने पूरे सीहोर को भीतर तक झकझोर दिया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद फरार आरोपी सलमान अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है, वहीं मासूम भोपाल एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इस दर्दनाक खबर के शहर में फैलते ही लोगों के भीतर आक्रोश की लहर उठी और हर दिल में सवाल गूंज उठा, आखिर कब तक बेटियां असुरक्षित रहेंगी?
Trending Videos
बाजार बंद
- फोटो : अमर उजाला
बंद रहा शहर, सन्नाटे में गुस्से की चीख
सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बुधवार को पूरे शहर का बाजार स्वेच्छा से बंद रहा। सड़कें सुनसान दिखीं, दुकानें बंद रहीं, और हर चेहरे पर गुस्से व बेचैनी साफ दिखाई दी। विहिप, बजरंग दल और विभिन्न व्यापारी संगठनों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। यह बंद सिर्फ विरोध नहीं था।यह मासूम के दर्द की आवाज थी, जो पूरे सीहोर की आत्मा से निकलकर आई।
रैली में उमड़ा जनसैलाब, हिला प्रशासन
आक्रोशित नागरिकों ने एक विशाल रैली के रूप में सड़कों पर उतरकर आरोपी के लिए फांसी की मांग को बुलंद किया। हाथों में तख्तियाँ, आंखों में आंसू और दिल में क्रोध लिए हजारों लोग आगे बढ़ते गए। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां SDM तन्मय वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपी सलमान को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा यानी मृत्युदंड देने की मांग की गई।
सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बुधवार को पूरे शहर का बाजार स्वेच्छा से बंद रहा। सड़कें सुनसान दिखीं, दुकानें बंद रहीं, और हर चेहरे पर गुस्से व बेचैनी साफ दिखाई दी। विहिप, बजरंग दल और विभिन्न व्यापारी संगठनों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। यह बंद सिर्फ विरोध नहीं था।यह मासूम के दर्द की आवाज थी, जो पूरे सीहोर की आत्मा से निकलकर आई।
रैली में उमड़ा जनसैलाब, हिला प्रशासन
आक्रोशित नागरिकों ने एक विशाल रैली के रूप में सड़कों पर उतरकर आरोपी के लिए फांसी की मांग को बुलंद किया। हाथों में तख्तियाँ, आंखों में आंसू और दिल में क्रोध लिए हजारों लोग आगे बढ़ते गए। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां SDM तन्मय वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपी सलमान को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा यानी मृत्युदंड देने की मांग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
लगातार बढ़ रहे आरोप
ज्ञापन में इस घटना के साथ-साथ बीते दो महीनों में क्षेत्र में हुई अन्य कथित हिंदू-विरोधी घटनाओं पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर और आष्टा स्थित पुष्प कल्याण हॉस्पिटल में धर्मांतरण के आरोप, लव जिहाद की घटनाएँ, गौ तस्करी और गौ हत्या के बढ़ते मामलों का जिक्र किया गया। समाज ने आरोप लगाया कि इन गतिविधियों के चलते सामाजिक और धार्मिक तनाव लगातार बढ़ रहा है तथा प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
पढ़ें; राजधानी में दो संदिग्ध मौतें, एक ने लगा ली फांसी, दूसरे का शव नाले में मिला; इलाके में हड़कंप
धार्मिक केंद्रों पर आरोप, जांच की मांग
सकल हिंदू समाज ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि ऐसे अपराध और गतिविधियाँ चर्च, प्रेयर हॉल, मिशनरी स्कूल और मदरसों जैसे केंद्रों के माध्यम से संचालित होती हैं। समाज ने मांग की है कि इन स्थानों से जुड़े मुल्ला, मौलवी और फादरों की जांच की जाए और यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। समाज का स्पष्ट कहना है कि देश की मूल सांस्कृतिक पहचान पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में इस घटना के साथ-साथ बीते दो महीनों में क्षेत्र में हुई अन्य कथित हिंदू-विरोधी घटनाओं पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर और आष्टा स्थित पुष्प कल्याण हॉस्पिटल में धर्मांतरण के आरोप, लव जिहाद की घटनाएँ, गौ तस्करी और गौ हत्या के बढ़ते मामलों का जिक्र किया गया। समाज ने आरोप लगाया कि इन गतिविधियों के चलते सामाजिक और धार्मिक तनाव लगातार बढ़ रहा है तथा प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
पढ़ें; राजधानी में दो संदिग्ध मौतें, एक ने लगा ली फांसी, दूसरे का शव नाले में मिला; इलाके में हड़कंप
धार्मिक केंद्रों पर आरोप, जांच की मांग
सकल हिंदू समाज ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि ऐसे अपराध और गतिविधियाँ चर्च, प्रेयर हॉल, मिशनरी स्कूल और मदरसों जैसे केंद्रों के माध्यम से संचालित होती हैं। समाज ने मांग की है कि इन स्थानों से जुड़े मुल्ला, मौलवी और फादरों की जांच की जाए और यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। समाज का स्पष्ट कहना है कि देश की मूल सांस्कृतिक पहचान पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
अब सिर्फ सजा नहीं, नजीर चाहिए
सीहोर के लोगों का मानना है कि मासूम पर हुई यह दरिंदगी इंसानियत की सीमाओं से भी परे है, इसलिए इसके अपराधी के लिए किसी सामान्य कानूनी प्रक्रिया का स्थान नहीं है। भीड़ में मौजूद हर नागरिक की एक ही मांग थी। मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को हमेशा के लिए रोका जा सके। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपी सलमान को सजा नहीं मिलती, यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है।
सीहोर के लोगों का मानना है कि मासूम पर हुई यह दरिंदगी इंसानियत की सीमाओं से भी परे है, इसलिए इसके अपराधी के लिए किसी सामान्य कानूनी प्रक्रिया का स्थान नहीं है। भीड़ में मौजूद हर नागरिक की एक ही मांग थी। मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को हमेशा के लिए रोका जा सके। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपी सलमान को सजा नहीं मिलती, यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है।