शिव बारात में शामिल हुए शिवगण
शिवमदिर में पूजन अर्चन किये बारात में शामिल विभिन्न पोशाकों में सजे झाकियों को देखने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा।नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा मुक्तिधाम स्थित प्राचीन शिवमंदिर पर पहुंचा। वहां भगवान शिव पार्वती के विवाह का कार्यक्रम विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
अन्त में शिव भक्तों का रेला अवीर गुलाल की होली खेलते हुए शिव भक्त डी.जे. के गीतों पर झूमते नाचते हुए पुन: पुराना शिव मंदिर बाबा मेला राम मन्दिर पहुंचा वहां आयोजकों द्वारा शिवभक्तों को भांग ठण्डई फल आदि का प्रसाद वितरण किया गया । वहीं मदिर में श्याम जी पाण्डेय द्वारा रूद्राभिषेक का कार्यक्रम पूर्ण कराया गया। शिव बारात के दौरान पुलिस व्यवस्था काफी चुस्त दुरूस्त रही। इस दौरान बाबा मेलाराम नारायण दास, सनोज साहनी, पिन्टू, रमेश, अजय गुप्ता, अनिल, उमाशंकर, गोविन्द, सरला, राकेश, अमित, संदीप, हिमांकर, बबलू आदि आयोजक व कालाकारों समेत हजारों लोग रहें ।