{"_id":"697ba385ad9f83b8020fc94f","slug":"fir-lodged-against-upcl-ee-sdo-for-cutting-trees-without-permission-almora-news-c-232-1-shld1002-139211-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: बिना अनुमति के पेड काटने पर यूपीसीएल के ईई, एसडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: बिना अनुमति के पेड काटने पर यूपीसीएल के ईई, एसडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। विकासखंड सल्ट के सौकती गांव में बिजली लाइन बिछाने के लिए यूपीसीएल ने बिना अनुमति के साल और कुकाट के कई पेड काट डाले। वन विभाग ने इस मामले में यूपीसीएल के ईई राजेश कुमार मौर्य और एसडीओ तसनीफ अनवर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल विकासखंड सल्ट के सौकती गांव में बिजली लाइन बिछाई जा रही है। इस दौरान यूपीसीएल और ठेकेदार ने साल और कुकाट के 30 से 32 पेड़ बिना अनुमति के काट दिए। सूचना मिलने पर वन विभाग ने बृहस्पतिवार को ग्रामीणों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मामले में वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए यूपीसीएल के ईई राजेश कुमार मौर्य और एसडीओ तसनीफ अनवर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 28, 26 के तहत वन अपराध दर्ज कर लिया है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
Trending Videos
दरअसल विकासखंड सल्ट के सौकती गांव में बिजली लाइन बिछाई जा रही है। इस दौरान यूपीसीएल और ठेकेदार ने साल और कुकाट के 30 से 32 पेड़ बिना अनुमति के काट दिए। सूचना मिलने पर वन विभाग ने बृहस्पतिवार को ग्रामीणों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मामले में वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए यूपीसीएल के ईई राजेश कुमार मौर्य और एसडीओ तसनीफ अनवर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 28, 26 के तहत वन अपराध दर्ज कर लिया है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X