{"_id":"681cf120b27b7df246027994","slug":"fire-in-moving-scooty-almora-news-c-232-1-alm1005-127844-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: चलती स्कूटी में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: चलती स्कूटी में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 08 May 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन

भतरौंजखान में आग की लपटों में घिरी स्कूटी। संवाद

Trending Videos
भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। यहां रामनगर रोड पर एक चलती स्कूटी में आग लग गई। अज्ञात स्कूटी सवार किसी अन्य वाहन में सवार होकर रामनगर को चल दिया। स्कूटी पर आग धधकते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाई, मगर तब तक स्कूटी खाक हो गई। उसका नंबर तक पता नहीं चल सका। स्कूटी सवार कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इस बारे में भी किसी को कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि स्कूटी में आग लगते ही स्कूटी सवार ने स्कूटी खड़ी कर जान बचाई और किसी अन्य वाहन में सवार होकर रामनगर की ओर चल दिया। यह हादसा एकांत स्थान पर हुआ, जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई। बद में पुलिस ने मामले की पड़ताल की। एसओ भतरौंजखान सुशील कुमार ने बताया कि संभवतया स्कूटी में आग शार्ट सर्किट से लगी है। पूछताछ में पता चला कि यह स्कूटी भतरौंजखान के पास की एक होटल में काम करने वाले लक्ष्मण नाम के युवक की है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
कमेंट
कमेंट X