{"_id":"6979c0b4d5690d7f0703adaf","slug":"international-boxer-sweety-bora-is-embroiled-in-controversy-after-a-video-of-her-threatening-him-goes-viral-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: हंगामे से विवादों में घिरी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा, धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: हंगामे से विवादों में घिरी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा, धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनकी बहन का टैक्सी यूनियन कर्मचारियों से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा जिले की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनकी बहन सीवी बूरा का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा का है। वीडियो में स्वीटी टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से भिड़ते, उन्हें धकेलते और धमकी देते हुए दिखाई दे रही हैं।
Trending Videos
अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार युवतियों ने शहर की एक मेन रोड पर गाड़ी का शीशा खोलकर कूड़ा सड़क पर फेंका। टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों ने इसे कूड़ेदान में डालने के लिए कहा, जिस पर दोनों युवतियां भड़क गईं। स्वीटी ने उनके साथ हाथापाई की और उनका फोन छीन लिया। वहीं, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क पर फेंके गए कूड़े में शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले 36 सेकेंड के वीडियो में स्वीटी बूरा और सीवी बूरा कर्मचारियों से बहस करती दिखाई देती हैं। इसमें स्वीटी एक व्यक्ति को पीछे धकेलती और चेतावनी देती हैं। दूसरा वीडियो एक युवक द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसमें स्वीटी मोबाइल छीनती दिखती हैं। तीसरे वीडियो में 2 मिनट 36 सेकेंड तक बहस जारी रहती है जिसमें स्वीटी युवकों के साथ बहस करती और स्वयं वीडियो बनाती हैं।
इस घटना के संबंध में अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। एक चैनल को दिए बयान में स्वीटी बूरा ने कहा कि वह नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए गई थी। उन्होंने संतरे के छिलके फेंके थे। हम में से किसी ने कोई नशा नहीं किया था। उन लोगों ने बदतमीजी की थी। जब हमने पुलिस से शिकायत की बात कही तो उन लोगों ने झूठे आरोप लगाकर कुछ वीडियो एडिट कर वायरल कर दिए। स्वीटी इससे पहले अपने पति दीपक हुड्डा से तलाक मामले को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
पुलिस को लिखित में किसी पक्ष ने भी तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -गोपाल दत्त जोशी, सीओ

कमेंट
कमेंट X