{"_id":"572784c84f1c1bf4165cd03c","slug":"petrol-pump","type":"story","status":"publish","title_hn":"खिड़की तोड़ कर पेट्रोल पंप से हजारों रुपये साफ ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खिड़की तोड़ कर पेट्रोल पंप से हजारों रुपये साफ
अमर उजाला ब्यूरो, अल्मोड़ा।
Updated Mon, 02 May 2016 10:18 PM IST
विज्ञापन

पेट्रोल पंप में चोरी।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
कुछ दिनों की चुप्पी के बाद नगर में फिर से चोरी की घटनाएं शुरूहोने लगी हैं। चोरों ने रविवार रात में चीनाखान स्थित कपीशा पेट्रोल पंप में धावा बोला। चोर अंदर लोहे की अलमारी में रखी 22,630 रुपये की नकदी ले उड़े।
पकड़ में आने से बचने की खातिर शातिर चोर पंप परिसर और कार्यालय की निगरानी के लिए लगाए गए सीसी टीवी कैमरे के रिकार्डर बाक्स डीवीआर को भी साथ ले गए। पंप स्वामी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार रात को अन्य दिनों की तरह ही निर्धारित समय बाद कपीशा पेट्रोल पंप स्वामी और कर्मचारी परिसर में लाइटें जला कर घरों को निकल गए। सोमवार प्रात: छह बजे पंप स्वामी के पुत्र विक्रम राणा और अन्य स्टाफ मुख्य दरवाजे का ताला खोल कर अंदर पहुंचे तो चोरी का पता लगा। चोरों ने पीछे की तरफ खिड़की की ग्रिल तोड़ी थी। पेट्रोल और डीजल बिक्री के अलमारी में रखे 22,630 रुपये की नकदी चुराई गई थी।
शातिर चोरों ने कार्यालय में लगे सीसी कैमरे को कपड़ा डाल कर ढका था और कैमरे के रिकार्डर बाक्स डीवीआर को भी साथ ले गए थे। पंप स्वामी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाल पीसी भट्ट, उप निरीक्षक गोविंद बल्लभ आदि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही चोरों ने इसी पेट्रोल पंप से लगे घर के ताले तोड़ कर लाखों के जेवरात, नगदी, बर्तन, कपड़े चुरा लिए थे, लेकिन पुलिस अब तक इस घटना का पता नहीं लगा सकी है।
कमेंट
कमेंट X