{"_id":"681cf502011001110b077c69","slug":"rathyatra-was-given-a-grand-welcome-in-bhikiyasain-bhatraunjkhan-almora-news-c-232-1-alm1005-127840-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: रथयात्रा का भिकियासैंण भतरौंजखान में भव्य स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: रथयात्रा का भिकियासैंण भतरौंजखान में भव्य स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 08 May 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
भिकियासैंण/भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से चली अखंड ज्योति रथयात्रा भिकियासैंण होते हुए भतरौंजखान पहुंची। भिकियासैण में गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर अखंड ज्योति के दर्शन किए और घी के दीपक जलाकर यात्रा का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने बैंड धुन से अभिनंदन किया।इस दौरान पूरा वातावरण शांतिकुंज के प्रेरक भजनों से गूंज उठा। रथयात्रा के साथ चल रहे दिनेश चन्द्र मैखुरी व लक्ष्मी नारायण पांडे ने बताया अखंड ज्योति प्रज्वलित होने के बाद 100 वर्ष होने पर यह यात्रा निकाली जा रही है। इसके माध्यम से घर-घर ज्योति का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा टीम के नरेंद्र, नारायण, भीम सिंह, मोहन चंद्र, राम सिंह भंडारी, जगजीवन तोलिया आदि ने अपने विचार रखते हुए नारी शक्ति को विशेष महत्व देते हुए व्यक्ति व समाज सृजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रभाव को समाज के लिए घातक बताया। स्वागत कार्यक्रम संचालन कुबेर कड़ाकोटी ने किया।
इस मौके पर नगर पंचायत दीपक बिष्ट, वार्ड मेंबर संजय बंगारी, रब्बू रौतेला, पान सिंह जीना, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, दिनेश उप्रेती, बालम नेगी, कमल नाथ, बालम नाथ आदि कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।भतरौंजखान में भी धर्म प्रेमियों ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा पूरे बाजार में घूमी। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति समाज का संदेश दिया। इस दौरान देवेंद्र छिम्वाल, गणेश खुल्बे, हरीश खुल्बे, दीपक छिम्वाल, प्रदीप पंत, हरीश भट्ट, भगवत वर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मौके पर नगर पंचायत दीपक बिष्ट, वार्ड मेंबर संजय बंगारी, रब्बू रौतेला, पान सिंह जीना, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, दिनेश उप्रेती, बालम नेगी, कमल नाथ, बालम नाथ आदि कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।भतरौंजखान में भी धर्म प्रेमियों ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा पूरे बाजार में घूमी। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति समाज का संदेश दिया। इस दौरान देवेंद्र छिम्वाल, गणेश खुल्बे, हरीश खुल्बे, दीपक छिम्वाल, प्रदीप पंत, हरीश भट्ट, भगवत वर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X